अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थ नगर के अंतर्गत संचालित हो रहे समस्त महाविद्यालयों की परीक्षाएं दो अप्रैल तक स्थगित कर दी गई हैं । 3 अप्रैल से परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेंद्र दुबे के हवाले से खबर दी गई है कि अपरिहार्य कारणों से 18 मार्च से 2 अप्रैल के बीच संपन्न होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है । बलरामपुर जनपद में 14 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तथा परास्नातक के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं संचालित हो रही थी। जनपद बलरामपुर के समस्त परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 18 मार्च से 2 अप्रैल के बीच की समस्त विषयों की परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी । एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एनके सिंह ने बताया कि उनके महाविद्यालय में 3 अप्रैल से परीक्षाएं पुनः पूर्व कार्यक्रम के अनुसार शुरू होंगी । सीएमएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने भी परीक्षाओं के स्थगित होने की जानकारी दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ