Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा


अखिलेश्वर तिवारी
भारत नेपाल सीमा सील, किसी भी विदेशी नागरिक के भारत में आने पर रोक
भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी, एसएसबी को किया गया अलर्ट
बलरामपुर ।। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घनश्याम सिंह ने नेपाल बॉर्डर  से सटे हुए क्षेत्रों का दौरा किया । भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के विभिन्न चौकियों तथा नेपाल से भारत में आने वाले स्थाई व अस्थाई रास्तों का निरीक्षण किया और सभी जगहों पर नेपाल से आने वाले प्रत्येक भारतीय व्यक्ति की गहन जांच के बाद ही अंदर आने देने की इजाजत दिए जाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता पूरी तरह बढ़ा दी गई है नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।  उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल को निर्देशित किया गया है कि नेपाल राष्ट्रपराष्ट्रपत या किसी भी अन्य देश का कोई भी नागरिक भारत में प्रवेश नहीं करेगा । 

                         जानकारी के अनुसार नेपाल बॉर्डर से कोरोना के फैलने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी  द्वारा नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा मजगवा एसएसबी कैंप जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। जिला अधिकारी द्वारा एसएसबी के सेनानायक को किसी भी विदेशी नागरिक को देश के भीतर आने से रोकने हेतु निर्देशित किया गया। यदि कोई भारतीय नागरिक आता है तो उसका अनिवार्य रूप से लेजर थर्मामीटर द्वारा तापमान चेक किया जाएगा। यदि कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराये जाने का निर्देश दिया गया। समस्त इंडो नेपाल बॉर्डर पर बने चौकियों पर स्वास्थ विभाग की टीम का कैंप लगवा दिया गया है । लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है । लोगों को हैंड वॉश करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे