Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला सभागार में संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद के समस्त तहसीलों में कुल 206 प्रार्थना पत्र हुये प्राप्त, 19 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण
बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर के तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला के सभागार में आयोजित हुआ। तीनों तहसीलों में कुल 206 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया । 

                          जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अरुण कुमार गौड़ की अध्यक्षता में तहसील उतरौला सभागार में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी व उसका निस्तारण किये जाने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 95 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य मामलों का निस्तारण संबन्धित विभाग द्वारा जांच के उपरान्त आॅनलाइन माध्यम से किया जायेगा। एसडीएम ने भूमि, चकरोट, नाली आदि मामलों की शिकायतों पर टास्कफोर्स  टीम बनाकर व टीम द्वारा मौके पर जाकर भूमि विवाद के मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
एसडीएम ने निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धा पेंशन को लेकर संबन्धित अधिकारियों को कैम्प लगाकर पेंशन का लाभ पात्रों को दिये जाने व तहसील के संबन्धित अधिकारियों को लंबित आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को अविलम्ब बनाये जाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने नये व पुराने प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुये शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आॅनलाइन शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन विभागीय पोर्टल को खोलकर लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण कराएं। इस मौके पर एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़  के अलावा तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य, सीओ उतरौला मनोज कुमार यादव, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ अशोक कुमार दुबे, डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, बीएसए डा0 रामचन्द्र, डीएसओ, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम मनोज कुमार सिंह, जिला प्रबोशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, ऐई नगर पालिका, डीपीओ एम0के0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, पीडब्ल्यूडी0, जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील के  अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
            तहसील बलरामपुर सदर मे संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपन्न किया हुआ।  उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 48 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया।  अन्य शिकायतों का निस्तारण आनलाइन माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर  सीडीओ अमनदीप डुली, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव़, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
                     तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर सभागार में एसडीएम तुलसीपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 63 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 04 का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने  नये व पुराने प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। इस मौके पर एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमाऱ, सीओ तुलसीपुर शिव प्रसाद, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे