Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नगर पालिका परिषद में हुई होली पूर्व तैयारी बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से रंग गुलाल खेलने की अपील
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद कार्यालय पर शनिवार को होली से पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई । गत वर्षो की भांति परंपरागत तरीके से बैठक में विभिन्न होली कमेटियों के पदाधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था । बैठक में होली के अवसर पर किए जाने वाली व्यवस्थाओं के साथ-साथ आपसी भाईचारे व प्रेम तथा सौहार्द को बरकरार रखने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से रंग गुलाल खेलने की अपील की गई । 
                            जानकारी के अनुसार तय कार्यक्रम के हिसाब से शनिवार की शाम नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता बाबा ब्रिजा नंद द्वारा किया गया । बैठक में मौजूद अतिथियों राजकुमार श्रीवास्तव, कुसुम चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, उप जिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामाश्रय राय, अजय कृष्ण पांडे, राम मनोरथ मिश्रा, अजय कृष्ण श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार गुप्ता व डॉ अनवर उल हक अंसारी का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली ने माल्यार्पण के उपरांत अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया अपने संबोधन में सामान अली ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली के दिन नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई, पानी, चूना छिड़काव तथा होली मार्गों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी ।।उन्होंने कहा कि रंग गुलाल के समय सुबह 8  बजे से देर रात तक पानी की सप्लाई चालू रखी जाएगी । बिजली ना होने की दशा में जरनेटर के द्वारा पानी तथा प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी ।
नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा ने बलरामपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील नगर वासियों से किया । उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रेम व भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाए और जो लोग रंगों से परहेज कर रहे हो उनके ऊपर रंग ना डालें । मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। सभी ने कहा कि ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे किसी की भावना पर ठेस पहुंचती हो। पुलिस   क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने नगर वासियों से अपील किया कि शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुए हंसी खुशी से रंगों का पर्व होली मनाएं । यह ध्यान रखें कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी को समस्या हो और माहौल खराब हो। उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा । संप्रदायिक  सौहार्द खराब करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस बराबर नजर रखेगी । उन्होंने सभी से सहयोग बनाए रखने की भी अपील की। एसडीएम सदर नरेंद्र नाथ यादव ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे से होली का पर्व मनाए । बैठक के दौरान सभासद संजय मिश्रा, सफीक अख्तर, तारिक पठान तथा मंटू सिंह सहित तमाम सभासद व गणमान्य नागरिक तथा होलिका कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे