Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्मयोगी सफाई कर्मियों का माल्यार्पण कर किया अभिनंदन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर सफाईकर्मी जो बिना किसी सुरक्षित सुरक्षा उपकरणों के पूरे शहर को साफ करने के काम में जुटे है उनके सम्मान में मोहल्ला पूरब टोला के लोग सामने आए। 

नन्दलाल तिवारी के नेतृत्व में मोहल्ला पूरब टोला के सफाई नायक जयपाल, बहोरन सिंह, सफाई कर्मी नागेश्वर, संजय, महेश, धर्मपाल, विक्रम, रोशनी, बेबी, जानकी प्रसाद व अमरेन्द्र दूबे को सभासद सुभाष पाठक व अन्य सहयोगियों ने माला पहनाकर व फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी नन्दलाल तिवारी ने कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए यह जो सफाईकर्मी है वह दृढ़ संकल्पित सेना की तरह समाज के लिए अपने परिवार, शरीर की चिंता न करते हुए सेवा करने में जुटे है। इनके इसी सेवा भाव के चलते इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। सफाई नायक जय प्रकाश ने बताया कि सभासद सुभाष पाठक और समाजसेवी नंदलाल तिवारी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियो ने सम्मानित किया।हम लोग सम्मान पाकर काफी खुश है।मेरी लोगो से अपील है कि आप लोग घर मे रहे सुरक्षित रहे।आपकी सुरक्षा के लिए हम सभी सफाई कर्मी सड़क पर उतर कर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे