बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में कोरोना की इस महामारी के चलते घोषित किए गए लाख डाउन के दौरान बड़ी संख्या में मजदूरी पेशा तथा गरीब तबके के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं । तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के हजारों गरीब और बेसहारा परिवारों को तुलसीपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला लगातार गांवों का भ्रमण कर गरीब असहाय एवं निर्धन परिवारों की मदद कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला प्रतिदिन सुबह से शाम तक दर्जनों गांव में पहुंच कर वहां मजदूरी पेशा, बेसहारा तथा गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री से युक्त राहत मोदी किट उपलब्ध करा रहे हैं । इसी क्रम में उन्होंने तुलसीपुर विकास खण्ड के विशुनपुर, खेरहनिया, जद्दापुर, हरहटा महादेव, रानीजोत व नोवा गांवों में पहुँच कर निर्धन, गरीब असहाय लोगो को मोदी राशन पैकेट तथा फेस मास्क का वितरण किया ।वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया गया। विधायक श्री शुक्ल ने सभी क्षेत्र वासियों से लॉक डाउन का पालन करने, घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा कि सरकार सभी के सुरक्षा व रक्षा के प्रति सजग है । किसी भी नागरिक को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार सभी गरीबों के खाते में पैसे भेज रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत सभी जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है । अप्रैल माह के शुरुआती दौर में राशन वितरण भी हो चुका है। पुनः दूसरी किस्त का वितरण शुरू करा दिया गया है, जो पूरी तरह से निशुल्क होगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि कोई भी घरों से बाहर बेवजह ना निकले। घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अथवा गमछा जरूर लगाएं । खेती किसानी करते समय भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें । मोदी किट वितरण करते समय विधायक के साथ भाजापा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष वृज गोपाल पाण्डेय, राम प्यारे वर्मा, नान बाबू यादव व देवेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ