Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकारों के सहयोग से सीओ सिटी ने वितरित किया मास्क


मिडिया प्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार वितरित किया जा रहा है मास्क
बलरामपुर  ।। पत्रकारों के सहयोग से कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बैंकों पर लगातार मास्क का वितरण कराया जा रहा है। इस दौरान खाताधारकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी दी जा रही है। 
बुधवार को इंडियन बैंक की मुख्य शाखा पर पत्रकारों ने मास्क का वितरण कराया। सीओ सिटी राधा रमण सिंह ने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन में लगवाया। सीओ सिटी ने ग्राहकों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि आप सभी कपड़े के बने मास्क का प्रयोग हमेशा घर से बाहर निकलने पर करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि हम सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए। सीओ ने सभी से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की। उन्होने कहा कि बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहे। आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान करीब 200 खाता धारकों को मास्क का वितरण किया गया। कपड़े का बना यह मास्क पत्रकारों के सहयोग से बैंकों में रूपये निकालने के लिए आये ग्रामीण खाताधारकों  को वितरित किया जा रहा है। इस दौरान सर्वेश सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, रवि गुप्ता, कृष्ण कुमार तिवारी, शांति भूषण शुक्ला, नीरज तिवारी, अजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे