Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: मंडलायुक्त नियंत्रण कक्ष ने घटतौली को लिया संज्ञान


रवि तिवारी 
डीएसओ व एसडीएम  से मांगी रिपोर्ट 
गोंडा:घटतौली कर रहे कोटेदार के कारनामे का खुलासा कोविड  19 में हुआ तो कोटेदार बयान देने वाले को धमकाने लगा नतीजा प्रकरण मंडलायुक्त नियंत्रण कक्ष पहुंचा जहां पर अपार आयुक्त ने डीएसओ वा एसडीएम से  रिपोर्ट तलब की है।


प्रकरण सदर तहसील के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल का है जहां  पर बीते दिनों केविड  19 में प्रति कार्ड धारक तीन से ढाई किलो की घटतोली  की गई है कुछ से तो दो  किलो अनाज मांगा गया है इस बात का खुलासा वायरल वीडियो में हुआ तो कोटेदार  गुस्से में आकर बयान देने वाले को धमकाने लगा इससे गांव में माहौल दहशत हो गया, इसकी शिकायत राम बदल संतोष शोभित रामचंद्र भुलावन  मंगलवारी रवि मुकेश समेत अन्य नियंत्रण कक्ष में कि, जिस पर  अपर आयुक्त ने कोविड -19 को देखते हुए बंदी के समय असहाय व ग़रीब को अनाज दिलाने में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया है, पीड़ितों ने आयुक्त को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समय घटतोली बंद हो जाएगी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे