Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अंगवस्त्र एवं पुष्पवर्षा कर पुलिसकर्मीयो का व्यापारियों ने किया उत्साहवर्धन


शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़।कोरोना वायरस की वजह से लाक डाउन होने के कारण पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों लिए दिन रात सड़कों पर समय बिता रहे हैं और आमजन की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं । व्यापारियों ने कहा कि आमजन को लाक डाउन के कारण घरों में रहकर समय बिता रहे हैं, वहीं पर पुलिस विभाग के लोग दिन-रात हम सब की सुरक्षा के लिए सड़कों पर ही अपना दिन और रात बिता रहे हैं ऐसे में इन सब का उत्साहवर्धन करना अति आवश्यक है जिससे इनका मनोबल बढे और आमजन के जान माल की सुरक्षा हो सके । इसी क्रम में रोशन लाल उमरवैश्य एलायंस क्लब इंटरनेशनल के एडवाइजर व समाजसेवी श्री किशोर अग्रवाल के नेतृत्व में चिलबिला के प्रमुख व्यापारियों द्वारा सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय, शहर कोतवाल, चिलबिला चौकी प्रभारी श्याम शंकर गिरी एवं चिलबिला चौकी के स्टॉप सूर्य प्रकाश सिंह, रवि सिंह, भीमराव, रवि पाल, कपिल चौधरी, अनिल कुमार, देवेंद्र नाथ सिंह, योगेश कुमार, रामविलास के साथ नगर कोतवाल के स्टाफ, सीओ सिटी के स्टाफ सभी को अंगवस्त्रम एवं पुष्पवर्षा कर के सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर श्री किशोर अग्रवाल ने कहा कि अथक परिश्रम कर पुलिस विभाग इस समय कार्य कर रहा है जो बहुत ही सराहनीय योग्य है ।एलायंस क्लब इंटरनेशनल के एडवाइजर रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि जहां पूरे देश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है इन परिस्थितियों में भी पुलिस विभाग के लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर हम सब की रक्षा करने के लिए तात्पर्य हैं हम पुलिस विभाग के साथ लाक डाउन में अपना सहयोग प्रशासन एवं गरीबों की मदद कर रहे हैं ऐसे योद्धाओं की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस मौके पर  व्यापारी किशन लाल, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, आनंद कुमार, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, विकास गुप्ता आदि व्यापारीगणो ने पुलिस विभाग का पुष्पवर्षाकर उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे