Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लॉक डाउन का पालन न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन सख्त, कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन जनपदीय पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। 


                    जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को क्षेत्राधिकारी नगर राधा रमण सिंह द्वारा कोतवाली नगर एवं कोतवाली देहात क्षेत्र में भ्रमण कर शत प्रतिशत लॉक डाउन का पालन कराने एवं ड्यूटिओं की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान थाना कोतवाली देहात मे 3 एवं कोतवाली नगर क्षेत्र के 02 दुकानदारों द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही दुकानें खोल कर सामानों की बिक्री की जा रही थी। इसके संबंध में तत्काल पांचों दुकानदारों के विरुद्ध  धारा -188 व 269 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । शासन द्वारा बिना मास्क के बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया गया है । इसके दृष्टिगत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि किसी विषम परिस्थिति में बाहर निकलना पड़े तो मास्क अवश्य लगा ले, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र  के दुकानदारों शेखर सुमन पुत्र मलहूं निवासी बिशुनीपुर, ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र जगनारायण गुप्ता भगवतीगंज पावर हाउस के सामने, थाना कोतवाली देहात के दुकानदारों शकील पुत्र इंदल निवासी साकिन कमरवारी, वासुदेव चौहान पुत्र जोखू राम चौहान, जगदेव प्रसाद पुत्र नानमून शामिल हैं  इनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे