Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लॉक डाउन के अनुपालन की समीक्षा करने निकले एसपी व एडिशनल एसपी


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में लॉक डाउन की हकीकत जानने के लिए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचे ।  दोनों अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र में लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन कड़ाई से कराने तथा आवश्यक सेवाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए सभी से मास्क लगाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । 

                       पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक थाना ललिया तथा आसपास के क्षेत्रों में लॉक डाउन के अनुपालन के हकीकत का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि लाक डाउन के अनुपालन में किसी भी प्रकार की हिला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यह सूचना पूरे क्षेत्र में होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन तोड़ने का प्रयास ना करे। आवश्यक सेवाओं के लिए ही छूट दी जाएगी परंतु कोई भी व्यक्ति बाहर निकलते समय बगैर मास्क के दिखाई नहीं देना चाहिए । अनावश्यक बाहर घूमने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराएं । उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए भी  आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए । उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पर आवश्यक सेवाएं संचालित हो रही हैं, वहां सोशल डिस्टेंस हर हाल में बरकरार रखा जाए । वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने जिला मुख्यालय के कई बैंकों का निरीक्षण किया । उन्होंने बैंकों के बाहर लगी लाइनों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए निर्देश दिए । बैंक के प्रबंधकों तथा वहां तैनात कर्मियों से भी बात की और स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी दशा में सोशल डिस्टेंस बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने लाक डाउन उनके गाइडलाइन का अनुपालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाई सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे