Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

LUCKNOW:भारतीय महिलाएं चीन की ईट से ईट बजा देगी:जया सिंह





कृष्ण मोहन
लखनऊ:रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति प्रमुख जया सिंह ने संस्था के सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया,की अपने प्रदेश में सभी सदस्यों को जागरुक करें चीन एक ऐसा नाम जिसकी अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा भाग हमारे देश में बिकने वाले उसके सामानों पर टिका हुआ है, लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक भेंटवार्ता के दौरान
जया सिंह ने कहा आज चीन हमें आँखे दिखा रहा है, हमारे सैनिकों को हताहत कर रहा है, और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।आज समय आ गया है कि हम महिलाएं एकजुट होकर चीनी सामानों का जबरदस्त बहिष्कार करें। आज हमारे घर के प्रत्येक हिस्से में चीनी सामान ने कब्जा कर रखा है, हम महिलाओं के पास वो ताकत है कि घर से चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार कर दें , परिवार के सदस्यों को इस बात के लिए जागरूक करें कि किसी भी स्थित में चीन का बना हुआ कोई भी सामान नही खरीदेंगे। यही नही अपने आस पास के लोगों को जागरूक भी करें।चीन में निर्मित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का बिल्कुल ही उपयोग न करें, क्योंकि चीन के इलेक्ट्रॉनिक सामान का भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, हर महिला का एक एक कदम मिलकर लांखो कदम बनकर चीन की छाती पर काल बनकर उभरेगा,,
हिंदुस्तान की शक्ति नारी शक्ति पर निर्भर है, हम एक सशक्त नारी शक्ति हैं,,आइये अपनी नारी शक्ति को एकजुट करें,चीनी सामान का बहिष्कार करें, और देश को मजबूत करें और नारी शक्ति का परिचय दें,चीन को यह पता हो जाए कि सैनिक भाइयों के साथ देश की बहने भी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे