BALRAMPUR... डीजी का दो दिवसीय दौरा | CRIME JUNCTION BALRAMPUR... डीजी का दो दिवसीय दौरा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... डीजी का दो दिवसीय दौरा

अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के नोडल अधिकारी पुलिस महानिदेशक विशेष जांच चंद्र प्रकाश नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिला मुख्यालय पहुंचे ब्राह्मण के पहले दिन डीजी ने पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की पुलिस लाइन में पीएसी की का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट जवानों को शास्त्र खोलने तथा बंद करने की जानकारी ली जिले में लागू बीपीओ सिस्टम वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य कई अभियान की जानकारी प्राप्त की ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन पहुंचने पर पुलिसकर्मियों द्वारा डीजी के समक्ष नवगठित बीट सिस्टम, बीट पुलिस अधिकारियों (बीपीओ) के कर्तव्यों, वन स्टॉप सेंटर, थानों पर जनसुनवाई अधिकारियों की व्यवस्था, लफंगा डोजियर, साफ परिसर सुंदर परिसर अभियान, महिला पुलिसबल के लिए मिशन शोल्डर टू शोल्डर, वीआईपी सुरक्षा के लिए सफारी स्क्वाड, कोरोना जागरूकता की मुनादी और अपील विषयों पर मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण दिया गया। पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षण पा रहे पीएससी के प्रशिक्षु आरक्षियों ने पुलिस महानिदेशक के सम्मुख आँखों पर पट्टी बांधकर 30 सेकंड में इंसास राइफल खोलने और 30 सेकंड में इंसास राइफल जोड़ने का प्रदर्शन किया। डीजी ने थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया । उन्होंने थाने में जन सुनवाई, हिस्ट्रीशीटर्स, सक्रिय अपराधियों की सूची, आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण कियाकिया तथा जन सुनवाई अधिकारियों व कोविड हेल्पडेस्क के कार्यों की समीक्षा की । थाने में चल रहे साफ परिसर सुंदर परिसर के सफाई के अभियान के प्रभावों और थाने की बाउंड्री के निर्माण की समीक्षा की गई। मेस का भ्रमण करके पुलिसकर्मियों के खानपान की गुणवत्ता को देखा। हमारे प्रतिनिधि से खास वार्ता करते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा जिले के पुलिसिंग व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इस जिले में कई ऐसे अभियान एसपी बलरामपुर द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिसे बलरामपुर की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा । निरीक्षण के दौरान डीजी के साथ पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राधा रमण सिंह भी मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com