Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BASTI NEWS:गौर थानाध्यक्ष पर गोकशी कराने वालों पर संरक्षण का आरोप, डीआईजी से कार्यवाही की मांग।



सुनील उपाध्याय 
बस्ती जिले के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रिंकू दूबे ने डीआईजी को ज्ञापन देकर गौर थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे के कार्यप्रणाली की जांच करा,उनके स्थानांतरण की मांग किया।दूबे ने बताया कि डीआईजी ने जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
डीआईजी को सौंपे ज्ञापन में भाजपा नेता रिंकू दूबे ने कहा कि गौर थाना क्षेत्र के तैनात थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे की कार्यशैली से क्षेत्र के लोग त्रस्त है।यही नही शासन की मंशा के विरुद्ध गौर थाना क्षेत्र के करनपुर में गौकशी का घृणित सिलसिला जारी है।स्थानीय नागरिक दबी जुबान से कहते है कि गोकशी करने वालो को थानाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है। शिकायत करने या विरोध करने की स्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसा देने ,उत्पीड़न करने,देख लेने आदि की धमकियां दी जाती है।थानाध्यक्ष गौर के मनमाना ब्यवहार के कारण पुलिस की छवि और विश्वसनीयता गिर रही है और इसके कारण मुख्यमंत्री की मंशा और सरकार प्रभावित हो रहा है।पूर्व में गौर थानाध्यक्ष अनेक गंभीर मामलों में मनमानी कर चुके है,इसके अनेको उदहारण जनता सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे