Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :ट्रक में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस ,11 यात्री हुए घायल ।

 


सुनील उपाध्याय  

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के फोरलेन पर चौकड़ी टोल प्लाजा के पास सोमवार को लगभग 3:00 बजे एक रोडवेज बस ट्रक के पिछले हिस्से से भिड़ गई। ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। इससे बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए।सूचना मिलते ही छावनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। सात गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


बताते चलें कि मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।चौकड़ी टोल प्लाजा के पहले ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से बस पीछे से उसमें भिड़ गई। बस में सवार बलिया जनपद के उभाव थाना क्षेत्र के तुरतीपार गांव निवासी आलोक यादव, सुग्रीव यादव, जयप्रकाश यादव निवासी ठकुरहिया थाना उभाव जनपद बलिया, धनंजय यादव निवासी मिश्रौली यादव टोला थाना बनकटा जनपद देवरिया और प्रमोद कुशवाहा निवासी बैदौली बुजुर्ग थाना बनकटा जनपद देवरिया घायल हो गए।

इसके अलावा ओमप्रकाश कुशवाहा, शिव प्रसाद, अखिलेश निवासी अहिरौली कुसमही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, हारून अली निवासी हसनपुर टोला जिला सिवान बिहार, ड्राइवर योगेंद्र पुत्र लाल सिंह निवासी महासेड़ी थाना नईमडीह जनपद मुजफ्फरनगर, मोनू कुमार निवासी जगन्ननाथपुर थाना गगहा, गोरखपुर भी जख्मी हुए। प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी हर्रैया पहुंचवाया CO हर्रैया ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों की पूरी जानकारी ली है और दूसरे गाड़ी में बैठा कर सफर करने को कहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे