Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

अखिलेश्वर तिवारी


जनपद बलरामपुर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भदौरिया ग्रुप के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी शशि भूषण शुक्ला क्रांति व जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद पांडे के नेतृत्व में किसान यूनियन के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया गया । यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय मांग पत्र अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ।


पूर्वांचल प्रभारी शशि भूषण शुक्ला क्रांति ने बताया कि भदौरिया ग्रुप किसानों की समस्याओं को लेकर अपना आंदोलन बराबर चलाता रहता है । सरकार तथा प्रशासन से किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मांग हमेशा से की जाती है। किसानों का उत्पीड़न तथा किसानों के साथ भेदभाव किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने बताया कि हमारे मांगों में प्रमुख रूप से किसान आयोग का गठन, केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के मसौदे की कॉपी उपलब्ध कराने, गांव में बनवाए गए शौचालयों का उच्च स्तरीय जांच कराने, ग्राम पंचायतों में आवंटित आवास की पात्रता की निष्पक्ष जांच कराने तथा पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने, गोंडा गोरखपुर वाया बलरामपुर रेल मार्ग पर दुर्गापुर रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कराने, कोतवाली देहात के ग्राम पीलीभीत प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते को खुलवाने, कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले बिजली कनेक्शन तथा बिजली बिल मुफ्त कराने, जिले के सभी सरकारी नलकूपों की नालियों को रिपेयर कराने तथा पात्र व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के पेंशन सुविधा का लाभ दिलाने का मांग शामिल है । जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद पांडे ने जिला प्रशासन से अपील किया कि स्थानीय किसानों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित कराएं तथा शासन स्तर की समस्याओं के लिए मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं जिससे कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण हो सके । ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, नान बाबू सोनकर, राजेंद्र सोनकर, अशोक कुमार, सीतापति मौर्य, राधेश्याम, ध्रुव, अरविंद, दीपू, पांडे, राहुल पांडे, मनोज, विजय, राजू शाह, गजराज, मूने, प्रभावती, बड़का देवी व मोहम्मद हलीम सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे