Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी/ वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रशिक्षक जियाउल हशमत के निर्देशन में लगातार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करके नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं । बलरामपुर का नाम विश्व स्तर पर ले जाने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी सभी प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का परचम लहराते हैं। इसी प्रकार का जज्बा एक बार फिर देखने को मिला जब विश्व ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के 15 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल किया तथा ब्लैक बेल्ट की उपाधि कोरिया द्वारा प्राप्त करने में सफल रहे।



जानकारी के अनुसार विश्व ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बलरामपुर के 15 खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसके लिए उन्हें ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान किया गया है। ओरिया में उपाधि प्राप्त सभी खिलाड़ियों को आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में चीफ कोच बलरामपुर ताइक्वांडो जियाउल हशमत ने सुबह 10:30 बजे समस्त विजेता खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट बांध कर सम्मानित किया तथा शपथ ग्रहण बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम एवं अतिथि परितोष सिन्हा द्वारा कराया गया। खिलाड़ियों ने खेल की गरिमा को बनाए रखने और देश के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए तथा अनुशासित ढंग से खेल भावना से जीवन व्यतीत करने का शपथ ग्रहण किया। खिलाड़ियों के माता-पिता को तथा ब्लैक बेल्ट उपाधि पाने वाले खिलाड़ियों को शाल पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने सम्मानित किया। खिलाड़ियों के माता-पिता सम्मान पाकर भाव विभोर हो गए। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में महिला सशक्तिकरण हेतु ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बधाई दी तथा बढ़-चढ़कर इस मिशन में आगे आने का आह्वान किया। आज के सम्मान समारोह में जिन अभिभावकों को सम्मानित किया गया, उनमें बनवारी लाल, हरीश चंद्र , देवेंद्र प्रसाद शुक्ला, आलोक कुमार श्रीवास्तव, विनोद मोदनवाल, अरविंद कुमार श्रीवास्तव , चिन्नू यादव, रेवती प्रसाद श्रीवास्तव, शिव कुमार कश्यप तथा दिनेश कुमार शुक्ला को उनके बच्चों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। विशेष उपलब्धि के लिए आनंद शुक्ला तथा रियाज अहमद को सम्मानित किया गया। समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सन दीपिका रावत, विजय प्रकाश, सत्यप्रकाश, श्वेत शुक्ला, शशांक श्रीवास्तव, हिमांशु मोदनवाल ,शिवम श्रीवास्तव, श्रीराम यादव ,आयुष श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, शचि कश्यप, दीक्षा कश्यप तथा संचिता शुक्ला शामिल हैं । इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक, ताइक्वांडो के पूर्व खिलाड़ी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल हुए जिनमें श्रीमती प्रेमलता आनंद, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती उषा देवी, हेमंत जायसवाल ,आनंद शुक्ला, उतरौला कोच रियाज अहमद, इकौना कोच मोहम्मद शादाब हुसैन, संजीव श्रीवास्तव, विजय त्रिपाठी, राजकमल, दिनेश कुमार पाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार आनंद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे