BALRAMPUR...बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव

तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के सभागार में बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शयथ दिलाई गई।


जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन तुलसीपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का तहसील सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री डा.एस पी. यादव की मौजूदगी में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश यादव एवं महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला को न्यायाधीश अमरेंद्र कुमार वर्मा ने शपथ दिलाया। सभी पदाधिकारियों को भी बारी-बारी से शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा.एस.पी.यादव ने कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। हम सभी को अपेक्षा है कि एशोसिएशन के नियमों का पालन करते हुए लोगों को न्याय दिलाएंगे। न्यायधीश अमरेंद्र कुमार वर्मा ने अधिवक्ताओं से कहा कि किसी भी मामले को संवाद से निपटाया जा सकता है। प्रयास करें तो बहुत से मामले न्यायालय से पहले ही सुलझाया जा सकता है।
विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने में तत्परता बरतें तो बहुत सारे मामले जो लंबे समय तक खिंच जाते हैं उन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनोद सिंह के द्वारा पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो में उपाध्यक्ष तुलसीराम यादव, नरेंद्र मोहन निषाद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर मिश्रा, लाइब्रेरियन नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, पब्लिकेशन सुमित गुप्ता, एडवोकेट राजेश पाल, सरदार सिंह, अतीकुरहमान, एकेंद्र सिंह, हलीम, आनंद सिंह, अनूप सिंह, विजय यादव, सत्यनारायण मिश्रा, राजबहादुर यादव, एडवोकेट संगम लाल मिश्रा, इस्तियाक अहमद,राजेश वर्मा, राधेश्याम मिश्रा व रमेश श्रीवास्तव आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे