BALRAMPUR...हत्या आरोपी गिरफ्तार | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...हत्या आरोपी गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...हत्या आरोपी गिरफ्तार


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
 जनपद बलरामपुर में थाना क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम जद्दापुर में सोते समय एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दी है। पुलिस ने नामजद तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम जद्दापुर में गुरुवार रात में सोते समय बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मनीराम(45) पुत्र सत्यनारायण की हत्या कर दी। उसके गले चेहरे व हाथ पर धारदार हथियार से गहरे निशान थे। उसकी पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि वह रोज की तरह चक्की वाले कमरे में सो रहा था। रात में 12 बजे कुत्ते की आवाज सुनकर वह जाग गई तथा तेज तेज सांस चलने की आवाज बगल वाले कमरे से आ रही थी। जिससे वह अपने पालतू जानवर के गले की रस्सी अटक जाने का अंदेशा समझकर वहां पहुंच गई तथा जोर जोर से मनीराम को जगाने लगी। हालांकि आवाज उसकी आ रही थी उसके ना उठने पर जब टार्च की रोशनी मनीराम पर डाली तो उसके शरीर से खून बह रहा था और उसकी सांस अटक अटक कर चल रही थी। जिस पर वह हल्ला मचाने लगी जिससे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसे लाद कर अस्पताल चलने लगे इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसने अपने ही छोटे ससुर के लड़के शिव प्रकाश पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके अन्य दो साथियों के साथ थाने पर नामजद तहरीर दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी देवरानी इंदिरा जो कि प्रेम नगर के हिस्से पर रहती है। वह यहां शिव प्रकाश के साथ मिलकर धन का हिस्सा मांग रही थी। उसी के रंजिश में उसने शिव प्रकाश के साथ मिलकर मेरे पति को मौत के घाट उतारा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि नामजद शिव प्रकाश की पत्नी, धनीराम तथा धनीराम की पत्नी तीनों व्यक्तियों को गिरिफ्तार कर लिया गया है तथा सुसंगत धराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com