इंस्पेक्टर को सौन्दर्यीकरण का जुनून :कई थानो का करवा चुके है कायाकल्प। | CRIME JUNCTION इंस्पेक्टर को सौन्दर्यीकरण का जुनून :कई थानो का करवा चुके है कायाकल्प।
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इंस्पेक्टर को सौन्दर्यीकरण का जुनून :कई थानो का करवा चुके है कायाकल्प।

 


रमेश कुमार मिश्र

गोण्डा।गोण्डा जिले में सौन्दर्यीकरण के बेताज बादशाह बने इंस्पेक्टर ने बर्तमान से लेकर कई थानो की बदल डाली सूरत जो आज सबके सामने दिखाई देरहा है।


जज्बा और जुनून ने इंस्पेक्टर को सौन्दर्यीकरण का मसीहा बना डाला जिस भी थाने की कमान मिलती है वहाँ पहले दिन से ही कार्य शुरू हो जाता है।जो पूरे थाना परिसर की सूरत बदलने तक अनवरत चलता रहता है।और थाना थाना ना रहकर पार्क में तबदील हो जाता है जहाँ रंग विरंगे फूल से सजी क्वारियाँ विदेशी घासो से बना पार्क हर किसी को देखने पर मजबूर कर देता है।

लोग थाने पर टकटकी लगाये देखते रहते है।मनमोहक रंगो से रंगा गेट,वाउड्रीवाल व भवन भवंरो की तरह मडराने पर मजबूर कर देता है।जहाँ पीड़ित रोते हुए आते है और हँसते हुए जाते है।थाने के सामने बनी सड़के साफ सुथरा होकर राहगीरो को सफर का आन्नद देती है।

हाँ साहब ये कोई कहानी नही है ये है हकीकत इंस्पेक्टर संजय कुमार दूबे की जहाँ रहते वहाँ सभी को पता चल जाता है की इस थाने की कमान किसी मसीहा के हाथ में है सौन्दर्यीकरण का मजा हुआ खिलाड़ी है।इंस्पेक्टर संजय कुमार दूबे को जज्बा और जुनून ने सौन्दर्यीकरण का मसीहा बनाया है।जो आज पूरे जिले में सौन्दर्यीकरण के बेताज बादशाह के रूप में जाने जाते है।इससे पहले बहराइच जिले में रहकर अपनी छाप छोड़ चुके है।


बहराइच से आने के बाद गोण्डा जिले का पहला थाना तरबगंज मिला जो जीर्णशीर्ण की अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी मरम्मत करवाकर पूरे थाने का कायाकल्प करवा दिया बाद में वजीरगंज थाने की कमान मिली जो काफी दयनीय स्थिति में था जहाँ एक एक करके सभी टूटी फूटी चीजे हटाकर पूरे थाने को यैसी चमक प्रदान करवाई की प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री रमापति शास्त्री भी अपने आपको नही रोक सके और काफिले के साथ थाने पर पहुँचकर इंस्पेक्टर संजय कुमार दूबे को सम्मानित किया।वजीरगंज से हटने के बाद थाना धानेपुर की कमान मिली जहाँ बहुत मौका ना मिलने से दिल में उमड़ रही हसरत धरी की धरी रह गयी या यू कहे की थाने की किस्मत अच्छी नही थी।उसके तत्काल बाद पहुँचे इटियाथोक जहाँ पूरे दिलो जान लगाकर कार्य शुरू करवा दिया जो अनवरत जारी है और बर्तमान में थाने की चमक देखने लायक है।जो भी थाने बगल से निकलता है वो एक बारगी थाने की चमक देखने पर मजबूर हो जाता है।

मनमोहक रंगो से सजा थाना इटियाथोक क्षेत्र के लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।यही नही है थाने में बने बैरक,आफिस,चाहरदीवारी व गेट रंगो की कारीगरी से लोगो को मंत्रमुग्ध कर रहे है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com