जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित देवीपाटन मंदिर के गौशाला में कार्यरत गौ सेवकों को भीषण ठंडक से बचाने के लिए नगर के संभ्रांत लोगो ने भीषण ठंड से बचने के लिए गौसेवकों को कम्बल का वितरण देवीपाटन मंदिर महन्त के हाथों से कराया है।
जानकारी के अनुसार भीषण ठंडक के साथ सर्द हवाओं के थपेड़े के बीच शक्तिपीठ देवी पाटन के गौशाला में अपनी पूरी तन्मयता के साथ गायों की दिन-रात सेवा करने वाले गौसेवकों के कार्यो के देखकर नगर के राजीव अग्रवाल एवं जतिन ने गौसेवकों को भीषण ठंड से बचने हेतु कम्बल देने के लिए मंदिर महन्थ योगी मिथिलेश नाथ से अनुमति माँगी। मंदिर महंत की स्वीकृति के बाद गौशाला में कार्य कर रहे करीब 15 गौसेवकों के लिए महन्त मिथलेश नाथ योगी को कम्बल भेंट करने एवं उनका वितरण महन्त जी के हाथों से हो इसका अनुरोध महन्त देवी पाटन से किया, जिसकी स्वीकृत मिलने के बाद मन्दिर परिसर में स्थापित प्रसिद्ध गौशाले के गौसेवकों को स्वयं मंदिर महन्त योगी मिथलेश नाथ ने अपने हाथों से कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल उर्फ पिंटू, जतिन अग्रवाल, मंदिर सेवादार अरुण कुमार गुप्ता, श्याम तिवारी, राहुल, गोल्डी पाल, नगर पंचायत सभासद रामगोपाल उर्फ़ राजू कश्यप सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ