Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

श्री स्वामी नारायण वृद्धाश्रम का महंत राजू दास और डॉ० राम विलास वेदांती महाराज ने किया शिलान्यास

 


गोण्डा / अतीक राईन

सादुल्लाह नगर, बलरामपुर :जाफरपुर ग्राम में शनिवार को श्री स्वामी नारायण वृद्धाश्रम का शिलान्यास व भूमि पूजन महंत राजू दास और डॉ० राम विलास वेदांती महाराज के कर कमलों द्वारा मन्त्रोच्चारण साथ आश्रम की नींव रखी गयी।


सादुल्लाह नगर विकास क्षेत्र ओबरीडीह ग्राम जाफरपुर में श्री स्वामी नारायण सेवा संस्थान द्वारा वृद्धाश्रम का निर्माण कार्य ग्राम वासियो के सहयोग से कराया जा रहा हैं।

वृद्धाश्रम शिलान्यास कार्यक्रम में पधारे  डॉ० वेदांती महाराज ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा गांव में इस तरह का वृद्धा आश्रम की स्थापना करके समाज को जागृत करने का कार्य किया गया। जो एक पुनीत कार्य है जिसमें असहाय वृद्धाओं को रखकर सेवा करने का संकल्प लिया गया है।

उन्होंने कहा की मैं चाहता हूँ की ऐसे ही वृद्धाश्रम हर ब्लाक में हो और इस आश्रम का निर्माण 2024 तक चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाये जब अयोध्या में श्री रामलाल अपने भव्यदिव्य मंदिर में विराजमान हो उसी समय मुख्यमंत्री के कर कमलों से इसका भी शुभारंभ हो जाए।


इस कार्यक्रम में राजू दास महंत हनुमानगढ़ी अयोध्या,दद्दन मिश्रा बलरामपुर,अश्विनी शाही, नीरज ठाकुर सहित कई बड़े नेता ने पहुचं कर आर्शीवाद देते हुए हर संभव सहयोग की उम्मीद दिलायी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे