Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Gonda:मनकापुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय सारणी में हुआ बदलाव


इमरान अहमद 
मनकापुर-गोण्डा : रेलवे प्रशासन ने मनकापुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है।अब बान्द्रा से चलकर गोरखपुर व मुजफ्फरनगर तक जाने वाली अवध एक्सप्रेस सीधे बरौनी तक जाएगी। 

स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी से डाउन दिशा से आने वाली अवध एक्सप्रेस जो पहले मनकापुर में 10:25 आती थी अब सुबह 7:46 पर आएगी और 7:48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार अप् दिशा में अवध एक्सप्रेस का आगमन समय 31 जनवरी से रात्रि 7:00 बजकर 56 मिनट पर आएगी।इसी क्रम में गोमती नगर से चलकर छपरा कचहरी तक चलने वाली 05113 डाउन 05114 अप् एक्सप्रेस का ठहराव प्रतिदिन मनकापुर में रहेगा। यह रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह गाड़ी गोमती नगर से रात्रि 9:00 बज के 10 मिनट पर चलकर मनकापुर जंक्शन पर 11:52 पर पहुंचेगी।व यहाँ से प्रस्थान कर छपरा कचहरी 8:40 पर पहुंचेगी।इसी प्रकार 05114 अप् छपरा कचहरी से रात्रि 7:20 पर चलकर मनकापुर रात्रि 3:13 पर आएगी। व 3:15 पर गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि डिब्रूगढ़ लालगढ़ के मध्य चलने वाली 05909 अप् व 05910 डाउन जो अभी तक स्थगित थी। रेल प्रशासन ने 1 फरवरी से चलाने की हामी भर दी है।जिसका गोंडा व मनकापुर जंक्शन पर ठहराव पूर्णवत रहेगा। इन गाड़ियों के चलने से रेल यात्रियों को बड़ी राहर मिलेगी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे