Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:गांवों में भी बनानी है विकासोन्मुखी, ईमानदार सरकार : सुब्रत पाठक



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की संपन्न हुई तैयारी बैठक

एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक गुरुवार को नारायनपुर मण्डल पट्टी विधान सभा एवं सदर मण्डल सदर विधान सभा की बैठक नगर स्थित एक वैवाहिक  हाल में सम्पन्न हुई । बैठक के मुख्य वक्ता के रूप में सुब्रत पाठक सांसद कन्नौज, प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी काशी क्षेत्र के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी का भी मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने दोनो मण्डलों का वत्त लिया और अनुपस्थित कार्य कर्ता के लिये अनुशासन का पाठ याद दिलाया। जिलाध्यक्ष हरिओंम मिश्र ने कहा कि आज संगठन मोदी व  योगी एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्रदेव के नेतृत्व में सरकार से लेकर संगठन तक यश प्राप्त कर रहे है । आप सभी को त्रिस्तरीय चुनाव में नेता बनने की छूट दी गई है । यदि बूथ अध्यक्ष की मेहनत से बूथ जीतते है तो हमें विधान सभा और लोक सभा के जीतने की चिन्ता नही करनी है। हमारे निवर्तमान राष्टीय अध्यक्ष अमितशाह ने नारा दिया था कि 51 प्रतिशत हमारा बाकी में बटवारा इसी लक्ष्य को कार्यकर्ता को लेकर चलना है। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री पाठक ने कहा कि पंचायत चुनाव में 77 प्रतिशत ग्रामीण  क्षेत्रों की आबादी चुनाव में मतदान करती है। हमें इस पंचायत चुनाव के माध्यम से सर्व स्पर्शी बनना है । सन 2014 में जब बंशल  ने प्रदेश कार्यकर्ता का डाटा संकलित किया तो इसकी संख्या 3.5 लाख थी जो आज बढ़कर 37.5 लाख कार्यकर्ताओं की फौज हो गई है । 2014 में जब हम चुनाव लड़े तो मोदी  के चेहरे पर चुनाव लड़े ,लेकिन जब हम 2019 का चुनाव लड़े तो चेहरा तो मोदी  का रहा लेकिन ताकत कार्यकर्ता की रही और इसी ताकत से हम महागठबंधन को उ0प्र0 में पूरी तरह सफाया कर सके । हम सरकार में है तो कार्यकर्ता की भी महत्वाकांक्षा होती है कि हमारा समायोजन हो हमारी भी चिंता पार्टी करें। यह पंचायत चुनाव से ही सम्भव है इसी से कार्यकार्ता में नेतृत्व विकास की क्षमता विकसित होगी और आगे चलकर वह समाज को दिशा देने का काम करेगा। आज हमने केन्द्र व प्रदेश में ईमानदार सरकार दी। जिसका परिणाम साफ दिखाई दे रहा तो गांवों में यदि एक ईमानदार और विकासोन्मुखी सरकार बनानी है तो कौन बनायेगा । अगर यह काम भाजपा नही करेगी तो क्या हम सपा बसपा और कांग्रेस से उम्मीद करें । यह जज्बा केवल राष्ट्रवादी कार्यकर्ता भाजपा से ही इस समाज को उम्मीद है, क्योंकि इसको हमने करके दिखाया है।  आये हुये सभी अतिथियों का आभार मण्डल प्रभारी ने किया। कार्यक्रम में सभी दोनो मण्डल अध्यक्ष सभी सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी मण्डल प्रभारी वार्ड प्रमुख एवं वार्ड प्रभारी राजेश सिंह महामंत्री, पवन सिंह उपाध्यक्ष, गिरधारी सिंह, अशोक मिश्र महामंत्री अनुराग मिश्र जिला मंत्री राघवेन्द्र शुक्ल जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे