Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या कोतवाली समाधान दिवस में सात मामले में से एक का हुवा त्वरित निराकरण

 

अयोध्या। कोतवाली में शनिवार को समाधान थाना दिवस रेजीडेंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या अशोक सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। यहां पर ज्यादातर मामले जमीन विवाद से संबंधित रहे। पुलिस अफसर द्वारा बताया गया कि रामचरण, रेखा ,गंगाराम ,अमन पांडे के प्रार्थना पत्रों का संबंध चौकी दर्शननगर से तथा प्रमोद कुमार साहू, कृपाशंकर तिवारी, वैभव सिन्हा का संबंध चौकी रानो पाली चौकी क्षेत्र से था।  जिसमे 6 प्रार्थना पत्र राजस्व टीम से संबंधित थे। जिनको मौके पर ही राजस्व टीम को रिसीव करा दिया गया तथा एक प्रार्थना पत्र थाना स्तर से सम्बंधित था। जिसको मौके पर ही निस्तारण कराया गया। 

इस दौरान हमारे संवाददाता वासुदेव यादव को कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार मिली शिकायतों का जल्द निस्तारण कराया जाएगा। यहां आने वाले पीड़ित को समय से न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि थाना दिवस पर मिली शिकायत को गम्भीरता से लिया जाता है। मेरा प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी मिली शिकायतों का निराकरण हो। अतः सम्बंधित मामले में सख़्त आदेश दिया गया है। चौकी क्षेत्र के प्रभारी को अवगत कराया गया है। इन मामलों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करावे ताकि पीड़ित पक्ष की मदद हो सके। 

इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या रमेन्द्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे