Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर :अधिकारी का ड्राइबर होने का धौंस दिखा कर किया जा रहा उत्पीड़न, डी.एम से की शिकायत



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:नाली विवाद को लेकर अनावश्यक दबाव बनाने, गाली गलौज देने और घर ना बनने देने की धमकी देने के बाबत पीड़ित ने जिला अधिकारी गोंडा से गुहार लगाई है|

मामला मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हलईडीह ,मछली गांव नानकार से जुड़ा है | विगत माह से दो पक्षों के बीच नाली का पानी निकालने को ले कर विवाद चल रहा है।
पीड़ित के द्वारा दिए गये शिकायती पत्र के अनुसार गाँव के ही कल्पनाथ शुक्ल जो की खण्ड विकास अधिकारी बेलसर के वाहन चालक हैं वे अपने घर का पानी खड़ंजे को पार करके राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के घर के सामने गिराने की जिद पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते दोनों पक्षों में कई बार तीखी नोकझोंक भी हो चुकी है राजेन्द्र के विपक्षी कल्पनाथ नाली के इस प्रकरण को एस.डी.एम न्यायलय तक भी ले जा चुके हैं। किन्तु न्यायलय से कोई निर्णय आये इससे पहले ही लेखपाल अतिकुर्रहमान और कानूनगो ज्ञानचन्द्र भारती कल्पनाथ के दबाव में आकर राजेन्द्र के घर के सामने से नाली ले जाने में मनबढ़ चालक का साथ देते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें की विपक्षीगण कल्पनाथ गंगा प्रसाद श्याम बाबू द्वारा जबरन विवाद किये जाने के पीछे की सच्चाई ये है की उन्हें नाली का पानी ले जाने से अधिक  राजेन्द्र के घर के सामने पड़ रही आबादी की जमीन अखर रही है| इसी बात की खुन्नस में उपरोक्त लोग खड़ंजे को पार करके अपने घर का पानी बहाना चाहते हैं !  जबकि न्याय संगत है की आबादी की भूमि जिसके सहन दरवाजे पर अथवा हद में होती है उस पर रहन सहन का अधिकार उसी का होता है।

किन्तु यहां न्यायोचित निर्णय देने के बजाय लेखपाल, कानूनगो और पुलिस खड़ंजे को पार करके आबादी की भूमि पर नाली निकाषी के लिए अधिक रूचि लेते दिखाई दे रहे हैं, इस विवाद के चलते राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कराया जा रहा भवन का निर्माण कार्य भी रुकवा दिया गया है जिसकी वजह से राजेन्द्र का परिवार ठण्ड में पन्नी तान कर रहने को मजबूर हैं उधर लगातार मनबढ़ चालक द्वारा धमकियां दी जा रही हैं उनका कहना है की अगर नाली का पानी नही निकलने दिया जाएगा तो मकान बनने नही दूंगा |

वाहन चालक कल्पनाथ की दबंगई से तंग परिवार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे