Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का हुआ आयोजन



आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगण, छात्र छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी-‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगें’’। इस अवसर पर ई-इपिक का शुभारम्भ किया गया जिसके तहत कोई भी मतदाता अपना इपिक कार्ड नम्बर डाल कर निर्वाचन आयेाग की वेवसाइट पर इपिक नम्बर डाल कर आनलाइन इपिक डाउनडोल कर सकता है। इस अवसर आयोजित समारोह के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरणास्पद प्रस्तुति पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बाल विद्यालय प्रसादपुर की छात्राओं तन्नू यादव, रागिनी यादव, प्रीति खूशबू, स्मृता, अंकिता, कबिता, अर्चना को सामुहिक रूप से 10 हजार रू0 का नकद पुरस्कार दिया, कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का उद्देश्य भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष भागीदारी और इसके लिए आम आदमी को जागरूक करना है, जिससे मताधिकार के प्रति लोगो में जिम्मेदारी और कर्तव्य का बोध हो और मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित रहें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘निर्वाचन जागरूकता, शसक्त लोकतंत्र’’ को सफल और मजबूत बनाने की दिशा में हम सबको मिल कर व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करना तथा दिनांक 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक व युवतियों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जागरूक करना है।
उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन दिनांक 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का शुभारम्भ किया गया था। इस अवसर पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र द्वारा विकास भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। जनपद के अन्य सभी कार्यालयों में भी कार्यालयाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी तथा विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व और मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे