Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:अधिवक्ता परिषद के तहसील इकाई के अध्यक्ष बने अजय ओझा, पदाधिकारियों ने जताया हर्ष



एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ इकाई के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने परिषद का विस्तार करते हुए रानीगंज तहसील के अधिवक्ता अजय कुमार ओझा उर्फ़ अज्जू के सामाजिक कार्यों एवं  राष्ट्रवादी विचारधारा को देखते हुए रानीगंज तहसील ईकाई का परिषद का अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है । परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता व महामंत्री मनोज सिंह ने अजय कुमार ओझा एडवोकेट को तहसील इकाई का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए आशा व्यक्त किया कि श्री ओझा रानीगंज में परिषद को मजबूती प्रदान करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाते हुए क्षेत्र के व्यथित, पीड़ितों को न्याय दिलाने का शत् प्रतिशत प्रयास कर परिषद के विचारधारा को अधिवक्ताओं के मध्य पहुंचाने का कार्य करेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि परिषद के इकाई रानीगंज के अन्य पदाधिकारी अपने पद पर बने रहते हुए अजय ओझा का सहयोग करेंगे। अजय कुमार ओझा एडवोकेट को परिषद के तहसील ईकाई का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रानीगंज प्रचारक अभय जी, मनोज सिंह,विनीत शुक्ल,शिव शंकर मिश्र,रवि सिंह,भरत लाल बैश्य,किरण बाला,सतीश दुबे,आशीष मौर्य,मृदुल कुमार,आशीष कुमार,शिव कुमार, शिवेश शुक्ल, अनीश कुमार,गौरव सिंह,अभिनव सिंह,दीपक श्रीवास्तव, आशीष दुबे,आरजू गुप्ता आदि परिषद पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
___________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे