अलीगढ़ के गौंडा में दिल दहला देने वाली घटना, विवाहिता ने छत की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, छत से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने दहेज से प्रताड़ित होने का लगाया आरोप।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, दहेज की प्रताड़ना से तंग महिला ने खौफनाक रास्ता चुन लिया, घर के दूसरी मंजिल पर चढ़कर छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत से छलांग लगाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमकोली गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी अर्चना ने छत से छलांग लगा दी, हालांकि किस्मत ने उसे बचा लिया। गंभीर दशा में घायल होने के उपरांत विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत से कूदने का वीडियो वायरल
दरअसल, वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि विवाहिता छत पर आती है, इसके बाद शायद वह कुछ ठिठक जाती है, इसके अगले पल वह सीधे दूसरी मंजिल से छलांग लगा देती है, पूरे मामले की खास बात यह रही कि जब विवाहिता कूदने के लिए छत पर पहुंची, तब उसका वीडियो बनाया जाने लगा, लेकिन वीडियो में उसे कूदने से रोकने के जैसी कोई भी आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है। महिला के कूदते ही बच्चों के रोने और चीखने की आवाज सुनाई पड़ती है, इसी दौरान, किसी व्यक्ति के द्वारा गाली देते हुए यह भी कहा जाता है कि मर जाने दो। वीडियो में आंशिक रूप से झलक दिखाई पड़ जाती है, कि मौके पर मौजूद व्यक्ति किसी की पिटाई कर रहा है। हालांकि वीडियो के संवेदनशीलता के कारण यहां दिखाया नहीं जा सकता है।
परिजनों का आरोप
मामले में विवाहिता के घर वालों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को अक्सर प्रताड़ित किया करते थे। भाई अंकित का आरोप है कि मारपीट व गाली गलौज करते हुए जमकर प्रताड़ित करते थे। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे छत से कूद जाने के लिए उकसा दिया। इसके बाद विवाहिता ने छत से छलांग लगा दी।
क्या कहती है पुलिस
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से बयान जारी करते हुए कहा है कि पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगाए गए आरोपों के संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ