अमेठी के शुकुल बाजार में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे कार में सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 60.1 किमी पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शुकुल बाजार पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
![]() |
मलबे में तब्दील हुई कार |
कानपुर जा रहे थे कार सवार
बताया जाता है कि, कानपुर के रहने वाले तीन लोग आजमगढ़ के तरफ से वापस कानपुर जा रहे थे, इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कैंटीन के पास एक ट्रक मुड़ रहा था, इसी दौरान ब्रेजा कार ट्रक के पीछे से घुस गई। हादसे को लेकर आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को तत्काल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
![]() |
बिखर गई कार |
मलबे में तब्दील हुई कार
बताया जाता है कि ब्रेजा कार अत्यधिक तेज रफ्तार से चल रही थी, जिसके कारण से हादसे के दौरान वह मलबे में तब्दील हो गई, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार बोनट से लेकर पीछे तक मलबे में तब्दील होते हुए फट गई।
मृतकों की पहचान
कार सवार मृतकों की पहचान कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अर्पित विश्वकर्मा, और लखनऊ के पराग डेयरी के रहने वाले विनय दुबे और विमल पांडे के रूप में हुई है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में शुकुल बाजार थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को तत्काल शुकुल बाजार सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। आवागमन सुचारू है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ