गोंडा के बड़गांव में भीषण हादसा, ट्रक के चपेट में आने से राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष की मौत, हादसे के बाद अयोध्या मार्ग पर लगा लंबा जाम।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नगर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पुलिस चौकी के अयोध्या मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मारवाड़ इंटर कॉलेज के पास रहने वाले 40 वर्षीय रितेश कुमार उर्फ आलोक तिवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही, चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, मृतक के जेब में मिले आई कार्ड के जरिए मृतक की शिनाख्त हुई।
जिलाध्यक्ष के रूप में हुई पहचान
दरअसल, हादसे की जानकारी मिलते ही बड़गांव चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान के लिए जेब से कागज पत्र खोजने लगी, इसी दौरान मृतक के जेब में आई कार्ड प्राप्त हुआ, जिससे मृतक की पहचान 40 वर्षीय रितेश कुमार उर्फ आलोक तिवारी पुत्र स्वामीनाथ तिवारी के रूप में हुई। आई कार्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आलोक राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष थे। घटना के बाबत पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुंच गए।
पत्नी ने की पहचान
मौके पर पहुंची पत्नी बबीता ने मृतक की पहचान करते हुए आई कार्ड से हुए पहचान की पुष्टि कर दी। बबीता ने बताया कि उनके पति दोपहर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार के लिए निकले थे। शाम के समय वह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए।
लगा लंबा जाम
हादसे के बाद गोंडा अयोध्या मार्ग पर लंबा जाम लग गया, काफी देर तक राहगीर, रास्ते में फंसे रहे। हालांकि शव को कब्जे में लेने के बाद, कड़ी मशक्कत करके पुलिस ने आवागमन बहाल करवाने में सफलता हासिल कर ली।
मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया
रितेश, के कंधे पर पत्नी के अतिरिक्त तीन छोटे-छोटे बच्चों की भी जिम्मेदारी थी। 17 वर्षीय आदर्श, 14 वर्षीय अंकुर और 6 वर्षीय पुत्री आस्था का पालन पोषण कर रहे थे। असमय काल कवलित होने से मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, जिससे पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ