Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए टीन टप्पर, कई को मिला अल्टीमेटम

गोंडा के मनकापुर में पूर्व निर्धारित समय से अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने जारी की थी नोटिस, अनाउंस के बाद चला बुलडोजर, पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में तोड़े गए अवैध आक्रमण। 



उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नगर क्षेत्र में बुलडोजर चला कर अवैध रूप से लगाए गए टीन टप्पर को ध्वस्त कर दिया गया, वहीं कई दुकानदारों ने बुलडोजर चलने की सूचना मिलते ही खुद से अपने दुकानों के सामने लगे टीन टप्पर को हटा लिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर मनकापुर नगर क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक मनकापुर तहसील प्रशासन, पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में मनकापुर उतरौला मार्ग के दोनों पटरियों के दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तमाम दुकानदारों ने संयुक्त टीम के पहुंचने से पहले ही लगाए गए टीन टप्पर और दुकान के बोर्ड को हटाकर स्वयं से अतिक्रमण मुक्त कर दिया।


क्या है पूरा मामला 

बता दे कि, मनकापुर उतरौला मार्ग पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों की शोभा बढ़ाने के लिए टीन शेड लगा करके अतिक्रमण कर लिया था, जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने दुकानों को चिन्हित करते हुए दो महीना पहले नोटिस देना शुरू कर दिया था। दुकानदारों और मकान मालिकों को लगातार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर तीन दिन पहले अनाउंस करते हुए पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया था। जिसके क्रम में कस्बे में अतिक्रमण हटाया गया है।


रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिण से चला बुलडोजर 

बता दे कि, मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग 245 स्पेशल के पास लगे हुए पीपल पेड़ के नीचे टीन शेड रखकर होटल संचालित किया जा रहा था, जिसको, पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। वही इससे पूर्व मनकापुर कोतवाली से लेकर रेलवे क्रासिंग तक टीन रखकर संचालित लगभग दर्जन पर दुकानों को ध्वस्त किया गया। 


तोड़े गए फर्श, टूटे टॉयलेट टैंक 

दोपहर बाद, बुलडोजर मनकापुर कस्बे के तरफ उतरौला रोड पर चला तो दोनों पटरियों संचालित दर्जनों दुकानों व मकान के सामने लगे हुए टीन शेड के साथ-साथ मकान के सामने बनाए गया फर्श भी तोड़ दिया गया। इस दौरान एक मकान के सामने टॉयलेट टैंक बना हुआ था, जिसके ऊपर पड़े हुए छत को तोड़कर मलबे में तब्दील कर दिया गया। 


पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मनमानी 

अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मनमानी देखने को मिली, घर के सामने लगे हुए तुलसी के पौधे व फूलों पर भी बुलडोजर चलाया गया, यही नहीं, जिन मकानों के सामने साफ सफाई और स्वच्छता के लिए सड़क के किनारे बने हुए गड्ढों और उबड़ खाबड़ जमीन को समतल करके फर्श बना दिया गया था। उन्हें भी खोदकर गड्ढे में तब्दील कर दिया गया। 


कई को अल्टीमेटम 

अतिक्रमण हटाने के दौरान, मौजूद प्रशासन ने कुछ दुकानदारों को चेतावनी देते हुए 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा है। सख्त हिदायत देते हुए यह भी कहा गया है कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो, अतिक्रमण हटाते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे। 


इनकी रही मौजूदगी 

अतिक्रमण हटाते वक्त उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल, मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक, मनकापुर कस्बा चौकी इंचार्ज डॉक्टर पिंटू यादव, पीडब्ल्यूडी के अमीन हरिओम श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी के सहायक अधिशासी अभियंता प्रिंस मल्ल, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, कानूनगो पुरुषोत्तम सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल प्रेम शंकर आर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी उर्फ बबलू, पूर्व सभासद अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे। वीडियो 👇 देखें।



बोले एसडीएम 

मामले में उप जिलाधिकारी मनकापुर ने बयान देते हुए कहा कि दो-तीन महीने पहले नोटिस दी गई थी, इसके बाद डुग्गी मुनादी कराया गया था, इसके बावजूद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, पुलिस प्रशासन, राजस्व टीम और पीडब्ल्यूडी के साथ नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाया गया है, इसके अतिरिक्त नाले के अंदर किए गए अतिक्रमण को स्वत हटाने के लिए चेतावनी दी गई है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी की अपील 

अतिक्रमण को लेकर, मनकापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल ने कहा कि मनकापुर स्टेशन मार्ग पर कस्बे के व्यापारी अपनी दुकान व मकान के सामने ठेले वालों से रुपए लेकर दुकान लगवा देते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसा करना बंद करें अन्यथा पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे