बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, बहराइच बाईपास मार्ग पर हुआ हादसा, देवदूत बनकर पहुंचे SSB के जवान, श्री दत्त गंज से इलाज करवाने के लिए बहराइच जा रहे थे बोलेरो सवार।
अपडेट: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे बोलेरो सवार दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। हादसा होते ही सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए, राहत एवं बचाव कर शुरू कर दिया। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर बहराइच बाईपास मार्ग पर सुवांव नाले के पास अनियंत्रित बोलेरो खाई में चली गई । दुर्घटना में बोलेरो गहरे पानी में डूब गई । स्थानीय लोगों तथा पास से गुजर रहे एसएसबी के जवानों ने रेस्क्यू करके बोलेरो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया ।
इलाज करवाने जा रहे थे बोलेरो सवार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बायभीट गांव के रहने वाले तुलाराम अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रेम देवी का इलाज करवाने के लिए किराए पर बोलेरो से बहराइच जा रहे थे ।
खाई में गिरी बोलेरो
कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर बहराइच बाईपास मार्ग पर नरकटिया गांव के निकट सुवांव नाले के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई । खाई में पानी अधिक था जिससे बोलेरो पूरी तरह डूब गई ।
देवदूत बनकर पहुंचे एसएसबी के जवान
स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस पहुंची और उसी समय पास से गुजर रहे सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू करके बोलेरो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया । एंबुलेंस की सहायता से एसएसबी के जवानों तथा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्रेम देवी 30 पत्नी तुलाराम तथा सीताराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तुलाराम, बहराइची तथा बोलेरो ड्राइवर, गुलाम रसूल का इलाज चल रहा है।
वही ताजा मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज बहराइच जाते समय रास्ते में बहराइची की मौत हो गई।
बोले कमांडेंट
सशस्त्र सीमा बल 50 सी मांगने के कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि उनके जवान सामान्य इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में वाहिनी के नए अधिग्रहित जमीन विशुनापुर रोटीन ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे । रास्ते में सुवांव पुल के पास भीड़ देखकर गाड़ी रोक दी । वहां पर देखा कि एक बोलेरो गाड़ी पानी में पलटी हुई है और पूरी तरह डूबी है । जवानों ने पानी में कूद कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो को सीधा किया और उसमें फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला । जवानों को ट्रेनिंग में बताए गए मेडिकल ट्रीटमेंट के अनुसार सभी लोगों के पेट व सीने में भरे पानी को बाहर निकाला तथा दो लोगों का सीपीआर करके होश में लाने का प्रयास किया । प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की सहायता से सभी लोगों को पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री दत्त गंज से बोलेरो पर सवार होकर इलाज करवाने के लिए बहराइच जा रहे परिवार जब देहात कोतवाली क्षेत्र के सुवांव नाले के पास पहुंची थी, तभी सामने से बाइक आ जाने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में चली गई। बोलेरो में सवार चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। दो लोगों का इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ