कुशीनगर का आशिक सिपाही निलंबित, महिला सिपाही के कमरे में पकड़ा गया था प्रेमी, सेवरही थाना में तैनात सिपाही विश्वनाथ, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने लिया एक्शन।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आशिक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। महिला सिपाही के कमरे में प्रेमी सिपाही के पकड़े जाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में रहने वाले कांस्टेबल दंपति के कमरे में सिपाही के पकड़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद, एसपी ने निलंबित कर दिया है। आशिक सिपाही के खिलाफ विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कसया थाना में तैनात नव विवाहिता महिला सिपाही किराए के मकान में अपने प्रेमी सिपाही के साथ मौजूद थी। इसी दौरान जिला मुख्यालय पर तैनात सिपाही पति अचानक ड्यूटी से आवास पहुंच गया था। इस दौरान सिपाही पति ने मौके पर पुलिस बुलाकर रोटी बनाने वाले तवा से कमरे का ताला तोड़कर प्रेमी सिपाही को पकड़ा था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए सेवरही थाना में तैनात कांस्टेबल विश्वनाथ राय को निलंबित कर दिया है।
प्रेमी के लिए पति से भिड़ गई थी सिपाही पत्नी
मामला कुछ यूं था कि 6 महीने पहले महिला सिपाही और कांस्टेबल का विवाह हुआ था। पत्नी कसया थाना में तैनात है, जबकि पति सिविल लाइन में तैनात है। ड्यूटी करने के लिए पति पत्नी किराए का कमरा लेकर एक मोहल्ले में रहते हैं। इसी दौरान सिपाही पति को पत्नी पर शक हो गया, इसके बाद पति ने पत्नी सिपाही को विश्वनाथ राय सिपाही से दूरी बनाने के लिए दबाव डाला। लेकिन महिला सिपाही ने उसे सिर्फ विभागीय एम्पलाई बताकर बातचीत जारी रखी। यही नहीं उसने पति को यह भी कह दिया कि फालतू में शक कर रहे हो। लेकिन पति का शक खत्म होने का नाम नहीं दिया। वह पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए ड्यूटी करने के दौरान ड्यूटी के बीच से आवास पहुंच गया। जहां दोनों एक साथ मिल गए। तब पत्नी सिपाही ने पति सिपाही से विवाद करते हुए उसे धक्के देखकर कमरे से बाहर कर दिया। कमरे में ताला लगाकर प्रहरी बन गई। मामले में पति सिपाही ने मौके पर पुलिस बुलाकर ताला तोड़ने की कोशिश की, तब प्रेमी को बचाने के लिए सिपाही पत्नी पति से भिड़ गई। लेकिन उसकी एक न चली। दरवाजे का ताला तोड़कर आरोपी सिपाही को कमरे से बाहर निकाला गया। पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया था। जिनके वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक में संज्ञान ले लिया है। वायरल वीडियो को आप यहां देख सकते हैं 👇।
कुशीनगर के कसया में सिपाही पति ने सिपाही पत्नी को सिपाही प्रेमी के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/yUYcVsP6sG
— crime junction (@crimejunction) September 1, 2025
क्या कहती है पुलिस
मामले में, X सोशल मीडिया पर कुशीनगर पुलिस ने वायरल वीडियो के बाबत बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रकरण में आरक्षी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
संबंधित खबर देखें 👇
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ