कुशीनगर के कसया में सिपाही पति ने सिपाही पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, सिपाही पत्नी ने पति को घर से निकाल कर कमरे में जड़ा ताला, पति-पत्नी और प्रेमी के बीच विवाद का वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिपाही पति पत्नी और प्रेमी के बीच विवाद का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। हंगामा उस वक्त मच गया, जब ड्यूटी से लौटे पति ने पत्नी को सिपाही प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ लिया। तभी पत्नी ने पति को कमरे से बाहर निकाल कर कमरे में ताला जड़ दिया। इसके बाद मौके पर पति ने पुलिस बुला ली। अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया के सुर्खियों में है।
मामला जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। जहां, ड्यूटी से वापस लौटे पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ, मामले में सिपाही पति ने तत्काल मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का ताला खोला गया। कमरे से बाहर निकलने के दौरान सिपाही पति में प्रेमी को तमाचा जड़ दिया।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, सिपाही सिविल लाइन में तैनात है, उसकी पत्नी कसया थाने में आरक्षी के पद पर तैनात है। दोनों कसया के एक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहते है। रविवार के सुबह ड्यूटी से अचानक वापस आ गया, कमरे के अंदर का नजारा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सिपाही पति के अचानक से कमरे में घुसने के बाद नाराज हुई सिपाही पत्नी ने उसे धक्के देखकर कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद कमरे में ताला जड़ दिया। तब पति ने मौके पर पुलिस बुलाई।
शादी के महीने के भीतर पति को हुआ शक
सिपाही, मूल रूप से बलिया जिला का रहने वाला है, वही उसकी पत्नी सुल्तानपुर जिले की रहने वाली है, शादी के 6 महीने की पूरे नहीं हुए थे, उससे पहले ही पति पत्नी के बीच तीसरे के आने से दीवार शुरू हो गया था। कुछ दिनों पहले सिपाही पति को सिपाही पत्नी पर शक होने लगा, इसके बाद उसने पत्नी पर रोक रोक लगाने की कोशिश की। जिसके कारण से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान पत्नी सिपाही पति से उसकी गलतफहमी का हवाला देकर उससे सबूत मांगती थी। इसके बाद पति ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने की ठान ली।
ड्यूटी छोड़कर पहुंच सिपाही
दरअसल, रविवार की सुबह वह ड्यूटी पर था, इसके बावजूद भी पत्नी पर लगातार गहराते शक ने उसे ड्यूटी के बीच से अचानक कमरे पर पहुंचने के लिए विवश कर दिया। कमरे पर पहुंचने के बाद उसका साथ यकीन में बदल गया। सिपाही पत्नी सिपाही प्रेमी विश्वनाथ राय के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
पति को कमरे से किया बाहर
अचानक पति के पहुंचने के बाद प्रेमी के साथ पकड़े जाने कर नाराज हुई पत्नी ने सिपाही पति को धक्के देकर कमरे से बाहर कर दिया। इस दौरान कमरे में प्रेमी सिपाही मौजूद रहा तभी पत्नी ने कमरे में ताला जड़ दिया। इसके बाद पति ने मौके पर पुलिस बुला ली। कमरे का ताला खोलने के लिए बार-बार कहने पर भी जब पत्नी ने ताला नहीं खोला, तब पुलिस के मौजूदगी में ठोकर देकर ताला तोड़ दिया गया। जैसे ही प्रेमी सिपाही कमरे से बाहर निकलने लगा, सिपाही पति ने थप्पड़ रसीद कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल बीच बचाव करते हुए उसे ऐसा करने से रोक लिया। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। जिसे यहां आप भी देख सकते हैं 👇।
कुशीनगर के कसया में सिपाही पति ने सिपाही पत्नी को सिपाही प्रेमी के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/yUYcVsP6sG
6 महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल, सिपाही मिथिलेश यादव की चंद दिनों पहले शादी हुई थी, शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। 6 फरवरी को दुल्हन बनकर आई सिपाही पत्नी का कसही के रहने वाले कॉन्स्टेबल विश्वनाथ राय से प्रेम संबंध हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ