Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...गायत्री परिवार की 35 सदस्यीय टीम पहुंची हरिद्वार

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर से शक्ति कैलाश ग्रहण करने हेतु 35 सदस्य टीम सोमवार को हरिद्वार पहुंची । टीम में शामिल गायत्री परिवार के सदस्यों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंच कर प्रतिकुलपति डॉ० चिन्मय पाण्डया से आशीर्वाद प्राप्त किया।
01 सितंबर को अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आगामी 26 से 30 नवम्बर 2025 को जनपद बलरामपुर में होने वाले 108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ व सजल श्रद्धा -प्रखर प्रज्ञा लोकार्पण एवं शक्तिपीठ में भगवान युगाधिपति महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के आयोजन की सफलता हेतु शक्ति कलश ग्रहण करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक व ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा तथा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चन्द भारती की अगुवाई में जनपद बलरामपुर से 35 सदस्यों के गायत्री परिजनों की टोली  गायत्री परिवार के आध्यात्मिक ऊर्जा केंद्र गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार पहुंची। 
गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में दीदी शैलबाला पंड्या द्वारा शक्ति कलश प्रदान किया जाएगा। शान्तिकुंज पहुंचकर पहले सभी सदस्यों ने आध्यात्मिक जगत के आज के यूथ आइकॉन व देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ० चिन्मय पाण्डया से मुलाकात करते हुए गायत्री परिवार जनपद बलरामपुर की तरफ से ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राम आधार मोदनवाल ने कुलपति को कार्यक्रम व सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा लोकार्पण तथा युगाधिपति भगवान महाकाल की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण दिया एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु आर्शीवाद प्राप्त किया। इस प्रयोजन हेतु शान्तिकुंज आने वाले परिजनों में उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ० केके राणा, वरिष्ठ ट्रस्टी अशोक गुप्ता, विजलेश्वरी कसेरा, गायत्री परिवार जिला सह समन्वयक शिवकुमार व सीताराम वर्मा, प्रवीण, उमाकांत कुंड, कृष्ण कुमार कश्यप, लोकेश श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, संजय साहू, पचपेड़वा से कृष्ण कुमार पाण्डेय, जनपद युवा प्रभारी सन्दीप जायसवाल, केसरी प्रसाद, वी सिंह, व्योम, भूपेंद्र, महिला मंडल प्रमुख रामदुलारी गुप्ता, मीरा मिश्रा, रानी मिश्रा, चेतना कुण्ड, संगीता जायसवाल, बालक नमो वा बालिका प्रज्ञा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे