अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा "निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण स्वावलंबन" अन्तर्गत नये सत्र का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टू राम द्वारा बाबू हरिकांत स्मारक स्मारक बाल भारती इंटर कालेज में किया गया। यह सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण 120 घंटा छः माह) का होगा तत्पश्चात दूसरा बैच शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम से लगभग 20 महिलाएं हर बैच में लाभान्वित होंगी।
01 सितंबर को निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं स्वावलंबन" के नए सत्र के उद्घाटन समारोह में चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने महिलाओं के स्वावलंबन के महत्व बताया और रोटरी के "स्वय से ऊपर उठ कर" समाज के सभी लोगों को आत्मसात करने की अपील की। मुख्य अतिथि पलटू राम ने अपने उद्बोधन में महिला शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि विकसित बलरामपुर का स्वप्न बिना शिक्षा और बिना मातृशक्ति के योगदान के हकीकत में तब्दील नहीं हो सकता।
कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित रोटेरियन संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में रोटेरियन सचिव डॉ सतीश सिंह, रोटेरियन दिलीप श्रीवास्तव, रोटेरियन रविंद्र जायसवाल, रोटेरियन मिहिर मेहरोत्रा, रोटेरियन श्रीमती अनीता श्रीवास्तव डॉक्टर विमल चन्द्र त्रिपाठी, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिका पुष्पा यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी, अनीता चौहान, बृजेश त्रिपाठी, मोनिका श्रीवास्तव, उमा पांडेय, वंदना सिंह, अफसर हुसैन, नूतन श्रीवास्तव, अंशुल व शमा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ