अमेठी के जामों अंतर्गत गोरियाबाद चौकी इंचार्ज ने युवक को जूते से मारा, लात से मारने के बाद बाइक का किया ई चालान, दरोगा ने युवकों को दी गालियां, सड़क पर टोना टोटका का प्रैंक वीडियो शूट करने पहुंचे थे युवक।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में तैनात चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा के दबंगई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बाइक पर सवार होकर गोरियाबाद चौकी क्षेत्र के नहर के पास वीडियो शूट करने पहुंचे युवकों को दरोगा ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जूते से मारा, पूरा मामला युवाओं ने चुपके से मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाबाद चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा का वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद चौकी इंचार्ज की कुर्सी से मुक्त करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। मामले में चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
अब जानिए पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव के रहने वाले रवि, और विशाल सहित तीन युवक प्रैंक वीडियो बनाते हैं, जिसमें लोगों को डरा करके उनका वीडियो शूट करते हैं। इसी मकसद से 31 अगस्त को तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जामो थाना क्षेत्र के गोरिया बाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत शारदा नहर पटरी के पास पहुंचे थे। जहां चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा ने अभद्रता करते हुए युवक को बूट से मार दिया।
टोना टोटका के नाम पर डरा रहे थे युवक
दरअसल, प्रैंक वीडियो बनाने के लिए युवकों ने नहर के पटरी पर नींबू, मिर्ची और फूल डाल दिया था, जिससे उस रस्ते से गुजरने वाले लोग डर जाएं, इस दौरान युवक उनका वीडियो कैमरे में कैद कर सकें। इसी दौरान क्षेत्र की देखभाल करते हुए चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने युवकों से अभद्रता ही नहीं की, बल्कि मौखिक रूप से शातिर अपराधी साबित कर दिया।
युवकों को बताया लुटेरा
चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचने के बाद रस्सी को सांप बना डाला। युवाओं के बारे में कहा कि यह लोग लुटेरे हैं, रास्ते में नींबू मिर्ची डालकर लोगों को लूटने का काम करते हैं। इधर से गुजरने वाले लोग जब नींबू मिर्ची देखकर ठिठक जाएंगे, तभी यह लोग मौका देखकर उनसे लूट कर लेंगे।
कैमरे में कैद हुआ वीडियो
पूरे मामले का वीडियो चुपके से मोबाइल के कैमरे कैद हो गया था। जो सोमवार को वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा को पुलिस लाइन भेज दिया है। वायरल वीडियो आप भी देख सकते हैं 👇।
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरियाबाद चौकी इंचार्ज ने युवक को मारा जूता, लाइन हाजिर pic.twitter.com/XHNuIXsfKv
क्या कहती है पुलिस
मामले में X सोशल मीडिया पर अमेठी पुलिस ने ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा है कि 30 अगस्त को शारदा नहर के पटरी पर कटा, नींबू, अगरबत्ती, मिर्ची,फूल डालकर लोगों में दहशत फैलाते हुए वीडियो शूट करने की शिकायत मिली थी। 31 अगस्त को चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद तीनों युवकों से नाम पता पूछने पर आनाकानी करने लगे। मौके से बाइक लेकर भाग गए। बाइक का ई चालान किया गया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ