कौशांबी के सिराथू में रिया को नौ बार डसा सांप, बार-बार इलाज करवा कर बचती रही छात्रा, सांप के डसने से परिवार में दहशत का माहौल, सोमवार को फिर से डसा सांप।
मेराज हैदर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, यहां की रहने वाली 15 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा को सांप ने 40 दिनों के भीतर नौ बार डसा है। बार बार सांप के डसने से परिवार के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं, वही, गांव वाले घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिराथू तहसील के भैसहापुर गांव के रहने वाले राजेंद्र मौर्या की 15 वर्षीय पुत्री रिया मौर्या को 9 बार सांप ने डस लिया। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे। सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज जारी है, चिकित्सक उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं।
बार-बार डस रहा है सांप
रिया के साथ हुई सर्प दंश की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को पहली बार सांप ने डस लिया था, उस दौरान किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से स्वस्थ होने के बाद वह वापस अपने घर लौट आई थी। इसके बाद 13 अगस्त को फिर रिया सर्प दंश की शिकार हो गई। इसके बाद उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज होने के बाद वह वापस घर लौट गई। इसके बाद सांप के काटने का सिलसिला शुरू हो गया जो लगातार चलता रहा, रिया जितनी बार इलाज करवा करके घर लौटती सांप उसे खोज कर काट लेता। रविवार को सांप ने रिया को फिर डस लिया। इसके बाद परिजन एंबुलेंस के जरिए किशोरी को लेकर सिराथू सीएचसी पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया।
हैरानी जता रहे हैं लोग
रिया के साथ लगातार हो रही सर्प दंश की घटना को लेकर रिया के परिवार वाले जहां परेशान है, वही गांव वाले परेशानी के साथ-साथ हैरानी जता रहे हैं! लोग यह सोचने के लिए मजबूर है कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि सांप बार-बार रिया को निशाना बना रहा है?
क्या कहता है वन विभाग
मामले में डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के सामने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम सांपों को पकड़ने के लिए अलर्ट है। गांव में सांप पकड़ने के लिए टीम रवाना की गई है, बार-बार सांप के काटने की वजह के बाबत डीएफओ ने कहा कि अमूमन, सांप बिना वजह के नहीं काटते हैं, कई बार ऐसा होता है कि सांप आत्मरक्षा में काटते हैं, या फिर किन्ही कारणों से लड़की ने सांप की प्राइवेसी भंग कर दी होगी।
गरीब का घर सांपों का आशियाना
बताया जाता है कि, राजेंद्र मौर्य का घर कच्ची मिट्टी का बना हुआ है, जिसमें तमाम बिल बने हुए हैं, ऐसे में दीवारों के बिल में सांपों का बसेरा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वही, घर के आसपास गंदगी और झाड़ी भी कहीं ना कहीं सांपों को आश्रय देने में अहम भूमिका निभाती है। वीडियो में सुनिए सीएमओ का बयान व देखिए रिया का घर 👇।
कौशांबी में छात्रा को सांप ने नौ बार दास pic.twitter.com/01TYTkYWnP
बोले सीएमओ
मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किशोरी का घर कच्ची मिट्टी से बना हुआ है, जिसके बिलों में सांपों के रहने की उम्मीद बढ़ जाती है। बरसात के समय ऐसी स्थिति ज्यादा उत्पन्न होती है। किशोरी को सर्प दंश की सूचना पर मिलने पर सिराथू सीएससी में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरुण तिवारी और डॉक्टर औचित्य सिंह को पीड़िता के घर भेजा था। बार बार सांप ने डस लिया का जवाब देते हुए कहा कि यदि जहरीले सांप ने डसा होता तो स्थिति दूसरी होती।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ