गोंडा के इटियाथोक में मुठभेड़, सिपाही का बुलेट चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से धानेपुर का बदमाश घायल, मोतीगंज के चोर को दौड़ाकर पकड़ा।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने पुलिस के शान की सवारी बुलेट को चुराने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से मनीष तिवारी घायल हो गया है, वही सुरेंद्र को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया है। सिपाही का बुलेट चुरा कर बदमाश सड़क पर फर्राटा भरते थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम ने मुखबिर खास के सूचना पर सिपाही की बुलेट चुरा कर फर्राटा भर रहे बदमाशों को रोकने की घेराबंदी करके रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश मनीष तिवारी को गोली लग गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 19 अगस्त को दोपहर में ड्यूटी करने के बाद सिपाही राघवेंद्र प्रताप शाही आराम करने के लिए गोंडा-बलरामपुर मार्ग स्थित अपने आवास पर पहुंचा था। किराए के आवास के सामने बुलेट खड़ी करके सिपाही कमरे में चला गया, लगभग 1 घंटे के उपरांत जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए बाहर आया तो देखा कि, उसकी बुलेट गायब हो गई है। मामले में, 20 अगस्त को सिपाही ने अपने ही तैनाती के थाने में अपनी बुलेट चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। दिनदहाड़े सिपाही की बुलेट चोरी होने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी। बुलेट चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को रिवर्स मूड में चला करके देख रही थी। आरोपियों की पहचान व तलाश में 11 दिन गुजर गए।
चोर को तलाश में लगी थी संयुक्त टीम
बुलेट चोरों को पकड़ने के लिए सर्विलांस, एसओजी टीम के साथ मिलकर इटियाथोक पुलिस लगातार काम कर रही थी। रविवार को जब संयुक्त टीम भ्रमणशील होकर बदमाशों को तलाश कर रही थी तभी, मुखबिरों के जरिए बुलेट चोरों के बारे में जानकारी मिल गई। मुखबिर ने बताया कि सिपाही के बुलेट पर सवार होकर लाला पुरवा की तरफ से हर्रैया झूमन को जाने वाले मार्ग से बदमाश निकलने वाले हैं। बुलेट सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी, जिससे बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे मनीष तिवारी घायल हो गया। इस दौरान सुरेंद्र कुमार भारती ने भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पुलिस ने उसके पीछे मैराथन की दौड़ लगा दी। कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया।
![]() |
अस्पताल पहुंचे एसपी विनीत जायसवाल |
मोतीगंज और धानेपुर के है बदमाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाश जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसमें धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीष तिवारी पुत्र बनवारी लाल तिवारी धानेपुर थाना क्षेत्र के खाझा जोत गांव का रहने वाला है, वही सुरेंद्र कुमार भारती पुत्र गुरु प्रसाद भारती मोतीगंज थाना क्षेत्र के पैकोरा गांव का निवासी है।
बदमाश मनीष तिवारी का आपराधिक इतिहास
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष तिवारी शातिर चोर ही नहीं लूटेरा भी है, वर्ष 2021 में उसके खिलाफ कानपुर नगर में लूट जैसा गंभीर मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके बाद से उसके अपराधों की लिस्ट बढ़ती चली गई है। अयोध्या, प्रयागराज, गोंडा के धानेपुर, गोंडा नगर, देहात, सहित पड़ोसी जनपद बलरामपुर के रेहरा बाजार में भी विभिन्न गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में चोरी और लूट के मामले शामिल है।
बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि संयुक्त टीम ने बुलेट चोरी के मामले में कार्रवाई की है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ