Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन को लेकर हुई बैठक




आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ आयोजित कराए जाने सम्बंधी तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 की अवधि में ‘ चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’’ के दौरान जनपद के शहीदों, स्वतत्रता संग्राम सेनानियों, के सम्मान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
बैठक में ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ के अवसर पर प्रथम दिन दिनांक 04 फरवरी 2021 को जनपद मुख्यालय, विकास खण्डों, शहीद स्मारक स्थलों, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों एवं स्वतंत्रता संग्राम स्मारकों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सम्बंधित अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये। शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों प्रातः 08ः30 बजे बच्चों द्वारा प्रभात फेरी सहित कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किये जाने सम्बंधी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को शहीद स्थलों, स्मारक स्थलों, प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। शहर में एन0सी0सी0, स्काउड द्वारा शहीदों की याद व सम्मान में प्रात 08ः30 बजे जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ प्रातः 11 बजे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से उपस्थित जन समूह को दिखाया जाएगा। सांय 06ः30 बजे शहीद स्थलों/स्मारकों पर दीप प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम रखा गया है। पूरे शहर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बंदे मातरम एवं देश भक्ति धुन का गान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समारोहों के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित करने के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सभी अवसरों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे