Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar स्वच्छ पेयजल हेतू विधायक ने पेयजल टंकी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास



भूमिपूजन के बाद रखी आधार शिला
आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसा शुक्ल के ग्रामीणो के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा भूमि पूजन करवाते हुए पेयजल टंकी का शिलान्यास किया गया।
इस बाबत बताते चलें कि सोमवार को मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने ग्रामपंचायत परसा शुक्ल में हर घर को स्वच्छ जल हेतू एक पेयजल टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। सांथा ब्लॉक के ग्रामपंचायत परसा शुक्ल में टंकी निर्माण हेतु 1.13 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत विधायक के प्रयास हुआ है। इस शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विधायक द्वारा बताया गया कि आज केंद्र और प्रदेश की सरकार आम ग्रामीण लोगो को भी स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। जिससे आम जनमानस को दूषित जल के सेवन से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। जिसतरह से खुले में शौच के बाबत लोगो की सोच को बदला और खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग भी सरकार शीघ्रता से विजय प्राप्त करेगी। जिसमें केंद्र और प्रदेश की सरकार मिलकर कार्य को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में दूषित जलापूर्ति के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिस बाबत जगह जगह पर पेयजल योजना के तहत टंकी व पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। हर घर मे स्वच्छ जल पहुचाने का लक्ष्य है। इस तरह से अनेको बातो को बताया गया। इसी क्रम में ग्राम प्रधान मौलाना वारिस अली ने बताया कि आज की भाजपा सरकार हर वर्ग के स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही है। जिससे आम जनमानस को बेहतर लाभ मिल रहा है। चाहे पीएम आवास हो अन्य सभी योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है। इसतरह से अनेको बातो को कहा गया। इस शिलान्यास के अवसर पर विधायक राकेश सिंह बघेल, भाजपा नेता अरविंद यादव, बीडीसी लालचन्द्र शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विनोद पांडेय, भाजपा नेता सर्वेश त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, काली प्रसाद शुक्ल, डिप्टी सिंह, हीरा राव, राजमणि शर्मा आदि सहित सैकड़ों जनसमुदाय शामिल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे