Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्र सम्मेलन का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा एम एल के महाविद्यालय के सभागार कक्ष में छात्र-छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने सहभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रवासी कार्यकर्ता प्रान्त मीडिया संयोजक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र व छात्र हित के लिए काम करता आया है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनीति नहीं राष्ट्रनीति सिखाती है। उन्होंने आगे कहा कि एबीवीपी समाज को नेता नहीं नेतृत्व प्रदान करता है, उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति" कार्यक्रम एबीवीपी के "मिशन साहसी" से प्रेरित है। यही कुछ विशेषताएँ है जो विद्यार्थी परिषद को औरों से अलग बनाती है। बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने सम्मेलन में आये छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया तथा छात्रों की विभिन्न मुद्दे जैसे प्राइवेट बस यूनियन द्वारा दुर्व्यवहार, सड़क सुरक्षा को लेकर, समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आदि समस्याओं को सुना तथा सदर सी ओ सिटी को जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया । उन्होंने छात्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी आश्वासन दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करता आया है । साथ साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए भी भरसक प्रयास करता है। महिला सुरक्षा को लेकर भी विद्यार्थी परिषद संवेदनशील रहा है। कार्यक्रम में तुलसीपुर विधानसभा के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, सी ओ सिटी वरुण मिश्र, जिला प्रमुख डॉ नितिन शर्मा, प्रान्त सह मंत्री अभिषेक सिंह, विभाग सह संयोजक जयशंकर मिश्र,जिला संगठन मंत्री अंकित त्रिवेदी, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंबुज सिंह, कॉलेज अध्यक्ष अक्षय शास्त्री, कॉलेज मंत्री पूजा शर्मा, छात्र नेता शिवम, आयुष, गीतांश, आशीष, कृपाराम, उमेश व शिवानी सहित कई अन्य कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे