Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA : 60 साल से ऊपर के वृद्धजनो को कोरोना वैक्सीन लगाकर किया गया इम्यूनाइज:


गोण्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौरिहा पर 60 साल व इससे  ऊपर की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का टीका लगाकर इम्यूनाइज किया गया। जिसमे  शाम 05:00 बजे तक 90 लाभार्थियो का पंजीकरण किया गया। पंजीकरण किए गए सभी लाभार्थियो को कोविड का टीका लगाया गया। कोविड टीकाकरण के प्रति लोगो मे अच्छा उत्त्साह देखा गया।

केंद्र प्रभारी डॉ• ओ• पी• भारती स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की व्यवस्थित टीम बना कर  टीकाकरण  से होने वाली किसी भी समस्याओं से निपटने की तैयारी के साथ सुगमता पूर्वक टीकाकरण का काम संपादित कराने में लगे रहेे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज के चिकित्साधिकारी डॉ0 सुहेल अहमद टीकाकरण स्थल पर पहुच व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डब्लू एच ओ मानीटर संतोष श्रीवास्तव ने भी सत्र स्थल पर पहुँच कर टीकाकरण व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


टीका लगते समय ए. एन. एम. श्रीमती पुष्पा देवी शोशल डिस्टेनसिंग , हाथ धोने , अगला टीका कब लगेगा साथ ही होने वाले दुष्प्रभाव व सावधानी के विषय मे बताती रही। 

टीका लगाने के बाद लाभार्थियों को निगरानी कक्ष में आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया। इस मौके पर सी. एच. ओ. (टीका करण अधिकारी) श्रीमती नीलम यादव, ए● एन● एम● (टीका कर्मी) श्रीमती पुष्पा देवी, टीका कारण अधिकारी फार्मासिस्ट राकेश शुक्ला, प्रेम नरायन सिंह, मुकेश कुमार आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका आदि मौजूद रहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे