Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुबौलिया में हनुमान गढी मन्दिर के महन्त से नकली सोने वा चांदी के गहने देकर लाखो कि ठगी

 

सुनील उपाध्याय ।

बस्ती जिले के दुबौलिया थाने के बाजार स्थित हनुमान गढी मन्दिर के धन को बाजार स्थित एक व्यवसायी ने नकली सोने वा चांदी  के गहने देकर लगभग सात लाख पैंसठ हजार रूपये मन्दिर के महन्त कन्हैया दार से हडप लिया ।



जानकारी के अनुसार बता दे कि उक्त बाजार स्थित सिया राम अग्रहरि ने दुबौलिया कस्बे में स्थित हनुमान गढी मन्दिर के महन्त से आपनी मजबूरी को बता कर मन्दिर के लाखो धन को नकली गहने देकर ले लिया और सभी गहने कि पर्ची सादे पंन्ने पर लिख कर दे दिया और महंत को यकीन दिलाने के लिए बाजार स्थित एक स्वर्ण व्योसायी सत्यवान ज्वेलर्स के दुकान से भी प्रमाणित करा कर असली गहने होने कि पुष्टि भी करा दिया ।

लेकिन कुछ दिन बीत जाने पर मन्दिर के महन्त कन्हैया दास के पैसे कि आवस्यकता पढी तो उन्होंने गहने बेचने को लेकर गये तो पता चला कि सारे गहने नकली है जिस पर महंत ने बाजार स्थित सिया राम अग्रहरि को यह बात बताया तो उसने बात को टाल दिया जिस पर महंत ने दुबौलिया थाने पर शिकायत भी किया लेकिन दुबौलिया पुलिस ने मामले दबा दिया ।

हनुमान गढी मन्दिर के महन्त कन्हैया दार से बात चीत से पता चला कि मन्दिर के लगभग सात लाख पैंसठ हजार रूपये मेरिज हाल बनवाने के लिए महंत ने रखे थे जो बात बाजार स्थित सिया राम अग्रहरि को पता चला तो उसने अपनी कोई मजबूरी को बता कर मन्दिर के महन्त कन्हैया दार से पैसा लेकर बदले में नकली सोने वा चांदी के गहने दे दिया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे