मनकापुर: जंगल मे अधेड़ का मिला शव
जून 22, 2021
0
मनकापुर गोण्डा। लखपतनगर-मसकनवां रेलवे स्टेशन के मध्य अशरफाबाद जंगल में एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 50 वर्ष युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया । घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एस आई डीपी गौतम ने बताया कि नीली पैंट, टी शर्ट पहने था मृतक की जेब से एक चश्मा, सात फोटो तथा एक सौ साठ रूपये भी मिले हैं।
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ