मनकापुर(गोण्डा) मंगलवार को लड़की विदाई करा कर घर वापस आते समय बोलरो का टायर फट जाने से चार लोग घायल हो गये।जिन्हे डायल108 से सीयचसी लाया गया।जहां चिकित्सको ने एक बच्ची गम्भीर रुप घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुर के मजरे खेसरी गांव निवासी स्व० द्वारिका प्रसाद की पुत्री आरती की शादी मोतीगंज राजगढ से विदाई करा के बोलरो से वापस आते समय मनकापुर झिलाही मार्ग पर स्थित बनजरिया के पास बोलरो का टायर फट जाने से बोलरो सड़क के किनारे लगभग बीस फुट खेत में घुस गयी और वाहन में सवार महिमा पटेल उम्र04वर्ष पुत्री रवि,लक्ष्मी उम्र 20वर्ष,मनीषा उम्र15वर्ष पुत्री राधेश्याम व प्रिय़का उम्र12वर्ष पुत्री जगदम्बा घायल हो गये।जिन्हे आनन-फानन में डायल108से सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सको ने गम्भीर रुप से घायल महिमा का जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बाकी लोगो का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।वही डा० डीके भास्कर ने बताया कि एक गम्भीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ