Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती मे मनरेगा से ग्राम पंचायत जैतापुर मे सी सी रोड पर मिट्टी कार्य दिखाकर भुगतान लेने की तैयारी

सुनील उपध्याय

बस्ती जिले के विक्रमजोत विकासखंड के जैतापुर ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से काम दिखा कर सरकारी धन निकालने की रणनीति बन रही है जिसमें के ब्लॉक कर्मचारी व प्रधान की मिलीभगत से  उक्त ग्राम सभा में  पूर्व में बने सीसी रोड वा खडजे लगे चकरोट पर वित्तीय बर्ष मे मनरेगा द्वारा उक्त कार्य पर मिटटी का कार्य  दिखा कर भुगतान लेने की तैयारी की जा रही है यही नहीं ग्राम पंचायत में बिना काम  कराएं चकरोड पर मिट्टी कार्य दिखा कर मस्टर रोल जारी कर भुगतान लेने की तैयारी की जा रही है जिसकी जानकारी होने पर उक्त गांव के एक युवक ने ब्लॉक पर शिकायत किया है और जांच कराने की बात कही।


जानकारी के अनुसार बता दे कि उक्त ग्राम पंचायत मे वित्तीय बर्ष 21मे मनरेगा द्वारा गाँव के संजय के चक से सन्दीप के चक तक मिट्टी कार्य को दिखा कर प्रधान वा ग्राम विकास अधिकारी कि मिलीभगत से भुगतान के लिए मस्टरोल जारी कर दिया गया है जबकि इस कार्य पर ना तो मिट्टी गिरी है और ना हि कोई कार्य हुआ दिखाई दे रहा है 

इसी तरह गाँव के आशीष के चक से हनुमान के घर तक मिट्टी कार्य दिखा कर भुगतान लेने के लिए मस्टरोल जारी कर प्रधान वा ग्राम विकास अधिकारी कि मिलीभगत से कार्य पर डागर लगा कर भुगतान लेने कि तैयारी हो गया है जबकि उक्त कार्य पर सीसी रोड वा खंडजा पहले से मौजूद है ।

अब यह देखना होगा कि जिस कार्य पर सीसी रोड वा खडजे लगे होने के बावजूद मिट्टी का कार्य दिखा कर भुगतान लेने के लिए ब्लाक द्वारा मस्टरोल जारी कर दिया गया है ।

इस विषय पर ग्राम विकास अधिकारी सूरज पाण्डेय ने बताया कि उक्त प्रकरण मुझे नहीं जानकारी है हमारे कयी ग्राम पंचायत होने कि वजह से किस ग्राम पंचायत मे क्या काम कहा चल रहा हैं सब याद नहीं रहता है

जबकि इस विषय पर खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत रेनू वर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण कि मौखिक जानकारी है पर लिखित मिलने पर उक्त कार्य को जांच कराया जाएगा और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही भी किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे