Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज किसान भुगत रहा है:शिव नारायण सिंह परिहार

गिरवर सिंह

 झांसी: किसान कांग्रेस के  प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज  तहसील मऊरानीपुर स्थित गल्ला मंडी के सरकारी खरीद केंद्र पर  प्रदर्शन कर  नारेबाजीकरते हुए  तहसील पहुंचकर उप जिला अधिकारी  अंकुर श्रीवास्तव जी के द्वारा मुख्यमंत्री जी  के नाम ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि सरकारी   गेहूं खरीद केंद्रों पर  किसानों को बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही हैं 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई लेकिन कोरोना महामारी के चलते क्रय केंद्रों पर ताला लटकता रहा जैसे ही किसान गेहूं के क्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे उसी समय खरीद को कम करके आधा कर दिया और  उत्तर प्रदेश में  लग भग 378 लाख मैट्रिक टन  उत्पादित गेहूं में से  मात्र 14% ही सरकारी खरीद हो सकी है ।और  बहुत सारे किसान अपना गेहूं नहीं बेच पाए ।किसान अपनी खून पसीने की कमाई को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर है।  ज्ञापन में 15 जुलाई तक गेहूं कि खरीद केंद्र संचालित किए जाने की मांग की। जिससे किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए भटकना ना पड़े ।अन्यथा   किसान संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर  राजेश कुमार गुप्ता ,रामाधार निषाद, प्यारेलाल बेधड़क, नंदराम सिंह खंगार, राजवर्धन सुरौठिया, रमेश चंद नॉर्टिया, रामचंद बुढ़िया, बैजनाथ पांचाल, बबलेश सिंह खंगार, आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे