Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झांसी:वृद्व एवं विपन्न कलाकार मासिक पेंशन हेतु आवेदन करें आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई

 

गिरवर सिंह 

झांसी: निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 ने बताया है कि संस्कृति निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन रु0 2000/- प्रतिमाह, ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विद्या/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रु0 24,000 प्रति वर्ष से अधिक ना हो। (आय का प्रमाण-पत्र तथा आयु के प्रमाण हेतु हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र मान्य होगा।

योजना के लिए केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होंगे। आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से संस्तुत/अग्रसारित कराकर सांस्कृतिक निदेशालय, उत्तर प्रदेश नवम तल, जवाहर भवन, लखनऊ पिन कोड 226022 में जमा किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है। अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलंब से प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं होगा। 

आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट http://upculture.up.nic.in   संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश।,  अधिक जानकारी/विवरण हेतु संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश, नवम तल जवाहर भवन, लखनऊ से व्यक्तिगत अथवा फोन नंबर 0522-2286672 अथवा ई-मेल cultureprogramme73@gmail.com  पर संपर्क कर सकते हैं।


     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे